आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना परिसर में शनिवार को होली एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनय कुमार एवं अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया ने संयुक्त रूप से की. बैठक में शांति समिति के अलावे बिजली विभाग एवं नगर निगम के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक के दौरान मुख्य रूप से पानी, बिजली और साफ- सफाई के मुद्दे पर चर्चा हुई जिस पर मौजूद अधिकारियों ने समय पर दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. साथ ही होली के दौरान अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहने, शराब पीकर भोजन करने वालों के खिलाफ शक्ति बरतने की बात कही.
थाना प्रभारी ने लोगों से शांति एवं भाईचारगी के साथ होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा पुलिस- प्रशासन 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहेगी. कहीं से भी किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें. किसी तरह की भी जानकारी हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें. मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, कांग्रेसी नेता सुरेश धारी, दिवाकर झा, प्रमोद सिंह, राजद नेत्री शारदा देवी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. बैठक के बाद सभी ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.