रांची: झारखंड विधानसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. विदित हो कि गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायकों की बैठक हुई, जिसमें 21 विधायकों में से 19 विधायक मौजूद थे. इस बैठक में पूर्व सीएम सह विधायक चंपाई सोरेन व विधायक सीपी सिंह मौजूद नहीं थे.
हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव लाया, जिसके बाद नीरा यादव व प्रकाश राम ने समर्थन किया. जिस पर सभी विधायकों ने अपना समर्थन दिया. जिसके बाद बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. गुरुवार को ही भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने स्पीकर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का आग्रह किया. शुक्रवार को सत्र की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही स्पीकर ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया.