सरायकेला : जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत कमारगोडा में सड़क के किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.मृतक की पहचान शिवम सिंह उम्र करीब 20 पिता- जयराजन सिंह पता-सोनारी गवालाबस्ती का रहने वाले के रूप में हुई है, जो मैट्रिक की परीक्षा दे चुका था.
युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है. घटना स्थल से पुलिस ने एक काले रंग की हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल जिसका नम्बर JHO5AJ-5268 समेत एक मोबाइल फोन शराब की बोतल सिगरेट आदि को पुलिस ने बरामद किया है.