जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा वर्ष 2025 में 18 जनवरी को कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया गया है जिसमें अनुमानों के मुताबिक लाखों की संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
18 जनवरी को प्रवेश परीक्षा सफल हो जाने के बाद अब जेएनवीएसटी के द्वारा परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को शुरू करवा दिया गया है। यह मूल्यांकन कार्य लगभग अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद ही परीक्षा के परिणाम घोषित करवाए जाएंगे।
हालांकि समिति के द्वारा परीक्षा परिणाम पुष्टिकृत रूप से घोषित करवाए जाने से पहले निश्चित तिथि की सूचना भी दे दी जाएगी ताकि विद्यार्थी इस निश्चित तिथि के मध्य अपने परिणाम आसानी से चेक कर सके। रिजल्ट हेतु विद्यार्थियों के लिए अभी अधिकतम 2 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
JNVST Class 6th Result
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा के परिणाम को हर बार अप्रैल के अंत में या फिर मई महीने की शुरुआत में ही जारी किया जाता है। हर साल की तरह 2025 में भी यह रिजल्ट इसी क्रम में जारी होने की उम्मीद है।
जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं तथा परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं उन सभी की संतुष्टि के लिए आज हम इस आर्टिकल में रिजल्ट से संबंधित पूरी जानकारी बताने वाले हैं साथ में इस बार के आपेक्षित कट ऑफ के बारे में भी चर्चा करेंगे।
जवाहर नवोदय कक्षा छठवीं का कट ऑफ
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा के लिए श्रेणी बार आपेक्षित कट ऑफ निम्न प्रकार से हो सकते हैं :-
- जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 80 से 85 अंकों के बीच में कट ऑफ होगा।
- ओबीसी के लिए 75 से 79 अंकों तक का कट ऑफ हो सकता है।
- इसके अलावा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 70 से 74 अंकों के बीच में कट ऑफ होगा।
- अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए 65 से 70 अंकों तक का कट ऑफ होगा।
जेएनवीएसटी रिजल्ट की जानकारी
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा के पुष्टिकृत परिणाम को जेएनवीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड किया जाएगा जिसके बाद विद्यार्थी अपने महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर तथा जन्म तिथि की सहायता से व्यक्तिगत परिणाम चेक कर पाएंगे।
जेएनवीएसटी कक्षा 6वीं कट ऑफ के कारक
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा के कट ऑफ निम्न कारकों पर आधारित होंगे :-
- प्रवेश परीक्षा के कट ऑफ का सबसे मुख्य कारक परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति होगी।
- इसके अलावा परीक्षा का कठिनाई स्तर भी कट ऑफ का मुख्य कारक बनेगा।
- नवोदय विद्यालय की रिक्त सीटों के आधार पर भी कट ऑफ तय किया जाएगा।
- विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर भी कट ऑफ संशोधित हो सकता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट तिथि
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि जवाहर नवोदय कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट संभावित रूप से में महीने तक जारी किया जाएगा जिसकी अनुमानित तिथि 15 मई हो सकती है। हालांकि रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी विद्यार्थियों के लिए लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध करवा दी जाएगी।
जेएनवीएसटी कक्षा 6वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
- जवाहर नवोदय रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट वाले सेक्शन में जाना होगा।
- यहां पर जारी हुए रिजल्ट के लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
- अब अगली विंडो ओपन होगी जहां पर महत्वपूर्ण क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से स्क्रीन पर व्यक्तिगत रिजल्ट खुल जाएगा जहां पर विद्यार्थी अपनी स्थिति चेक कर सकते हैं।