पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे की प्रक्रिया को तेजी से चलाया जा रहा है। इस सर्वेक्षण के कार्य को बहुत ही पारदर्शिता और सरकार के निर्देश अनुसार पूरा किया जा रहा है। दरअसल सरकार का यही उद्देश्य है कि सिर्फ पात्र ग्रामीण लोगों को ही योजना का फायदा मिले।
ग्रामीण निवासी सर्वे फॉर्म को भरकर अपने लिए पक्के घर हेतु सरकार से मदद ले सकते हैं। बताते चलें कि ग्राम विकास विभाग और दूसरे विभागों के संविदा कर्मचारियों के माध्यम से सर्वे के कार्य को किया जा रहा है। लेकिन आप अपने घर बैठे भी स्वयं अपना सर्वे पूरा कर सकते हैं।
आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप ग्रामीण निवासी हैं, तो कैसे पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे को घर से बाहर जाए बिना संपन्न कर सकते हैं। इसके लिए आपको कौन सा तरीका अपनाना है हम आज आपको यही बताने वाले हैं। इसके साथ में हम योजना के फायदे, पात्रता, जरूरी दस्तावेज इत्यादि से संबंधित जानकारी भी देने वाले हैं।
PM Awas Yojana Gramin Survey Online Registration
पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्रामीण निवासियों को सरकार की तरफ से पक्के घर के लिए मदद मिलती है। इसी कारण से अब सर्वे के काम को किया जा रहा है। सरकार ने सर्वेयर कर्मचारियों को यह आदेश दिया है कि सर्वे के समय किसी भी पात्रता रखने वाले व्यक्ति को योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जाए।
जबकि सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि अपात्र लोगों का चयन बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए क्योंकि यह योजना केवल गरीबों के लिए है। इस प्रकार से केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे किया जा रहा है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे का उद्देश्य
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि लाभार्थी नागरिकों की पहचान की जाए। गांव के ऐसे निवासी जिन्होंने अभी तक किसी आवासीय योजना का फायदा नहीं उठाया है, इन्हें सरकार द्वारा पक्के आवास के लिए मदद की जाएगी।
इस सर्वेक्षण के अंतर्गत कच्चे मकान में रहने वाले ग्रामीण निवासियों को, बेघर लोगों को और जरूरतमंद निवासियों को पक्के घर के लिए सरकार से वित्तीय मदद मिलेगी। इसीलिए ही पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के कार्य को बिना किसी पक्षपात के किया जा रहा है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लाभ
देश के ग्रामीण निवासियों को पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के तहत निम्नलिखित फायदे मिलते हैं –
- पक्के घर के लिए लाभार्थी ग्रामीण नागरिकों को सरकार 1 लाख 20 हजार रुपए की मदद करती है।
- जिन लोगों के पास नरेगा जॉब कार्ड है इन्हें अलग से 30 हजार रुपए दिए जाते हैं।
- शौचालय का निर्माण करवाने के लिए पात्र लोगों को 12 हजार रुपए की वित्तीय सहायता की जाती है।
- ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब और कमजोर नागरिकों को पक्का आवास उपलब्ध कराकर इनके जीवन में सुधार किया जाता है।
- गरीब ग्रामीण लोगों को अब कच्चे या फिर असुरक्षित घर में नहीं रहना होगा।
- एक पक्के मकान में जो बुनियादी सुविधाएं होती हैं वे सब उपलब्ध कराई जाएंगी।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्व के अंतर्गत केवल ऐसे लोगों का ही चयन किया जाएगा जो निम्नलिखित पात्रता मानदंडों पर पूरा उतरते हैं –
- झोपड़ी में रहने वाले ग्रामीण नागरिक
- बेघर ग्रामीण
- विधवा और दिव्यांगजन लोग
- बहुत ज्यादा गरीब ग्रामीण परिवार
- भूमिहीन श्रमिक
- अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के नागरिक
- ग्रामीण नागरिक की हर महीने की कमाई 15 हजार रुपए अधिक नहीं होनी चाहिए
- योजना के सर्वे में भाग लेने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा हो
- यह भी आवश्यक है कि घर का कोई भी सदस्य ना तो सरकारी सेवा में कार्यरत होना चाहिए और ना ही इनकम टैक्स जमा करने वाला होना चाहिए
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे हेतु जरूरी दस्तावेज
यदि आप देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और आप बेघर हैं तो ऐसे में आप पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे में भाग ले सकते हैं। लेकिन सर्वेक्षण के लिए आपके पास निम्नलिखित सारे दस्तावेज होने आवश्यक हैं –
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- बैंक पासबुक की कॉपी
- मोबाइल नंबर
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए फॉर्म कैसे भरें?
जैसा कि हमने आपको बताया कि पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे में आप घर बैठे भी भाग ले सकते हैं। इसके लिए आप अपना स्वयं का सर्वे करके इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए चरण अपनाने हैं –
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर पीएम आवास प्लस 2024 नाम के एप्लीकेशन को सर्च करके डाउनलोड करना है।
- इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद फिर आपको इसे खोलना है।
- यहां आपको सबसे पहले पीएम आवास प्लस 2024 एप्प में अपना रजिस्ट्रेशन का काम पूरा कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन हेतु आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके फिर फेस ऑथेंटिकेशन के चरण को पूरा करना है।
- यहां अब आपके सामने पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे फॉर्म आ जाएगा।
- आपको इस फॉर्म को सही तरह से भरने के बाद मांगे गए समस्त दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने हैं।
- सबसे आखिरी चरण के तहत आपको अपने पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे आवेदन फार्म को जमा कर देना है