रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर : पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर में श्रीश्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का सप्तम पाटोत्सव सह वार्षिकोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में धार्मिक पूजा अनुष्ठान का भव्य आयोजन बुधवार को आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी सप्तम पाटोत्सव सह वार्षिकोत्सव समारोह में उपस्थित हुई. साथ ही हवन पूजन कर क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना की. वहीं इस अवसर पर विशेष रूप से गणेश प्रतिमा का सृंगार एवं विधिवत पूजन, हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात पूजा आरती एवं पुष्पांजलि के उपरांत गणेश पूजा अनुष्ठान कार्यक्रण संपन्न हुआ. साथ ही पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच सांसद जोबा माझी ने भोग प्रसाद का वितरण किया.
वहीं रात्रि में पटना, कानपुर से आए कलाकारों द्वारा भजन, झांकी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इस आयोजन के मुख्यकर्ता सह मंदिर के संरक्षक सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने आयोजित भजन संध्या(जगराता) कार्यक्रम में सभी गणेशभक्तों व धर्मप्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है. इस अवसर पर पुरोहित अखिलेश्वर पांडेय, जिला परिषद सदस्य जेपी महतो, मुखिया पूजा कुजूर, पंसस उषा देवी खुशबू, दिलीप अग्रवाल, अशोक वर्मा, विनोद सिंह, चंचल रवानी, अरविंद गुप्ता, बंधना उरांव, विजय साहू, संजय यादव, अश्विनी बघेल, मानएल बेक, निखिल साह, विक्रम सिंह समेत श्रद्धालु उपस्थित रहे.