ऐसे परिवार जो शहरी क्षेत्र में निवास कर रही है परंतु उनके पास में अभी भी स्वयं का अपना पक्का नहीं है तो उनको अब चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आपको प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.O के अंतर्गत लाभ प्राप्त हो सकता है और उनकी आवासीय समस्या खत्म हो सकती है ।
आप सभी व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन के अंतर्गत पक्का मकान बनवाने के लिए सहायता राशि भी प्राप्त हो सकती है हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के अंतर्गत केवल पात्र परिवारों को ही लाभ प्राप्त हो सकता है इसलिए सबसे पहले तो आपको इस योजना से जुड़ी हुई पात्रता को पूरा करना होगा उसके बाद ही योजना का लाभ मिल पाएगा।
इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.0 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बताएंगे जिसके अंतर्गत आपको आर्टिकल में इस योजना से जुड़ी हुई पात्रता, लाभ एवं विशेषताएं आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी जानने को मिलेगी जो आपको सूचना का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Pradhan Mantri Awas Yojana Urban 2.0
प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.0 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है और इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र के गरीब व्यक्तियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से मुख्य तौर पर ऐसे व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा जो शहरी क्षेत्र में अभी भी कच्चे मकान या झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे हैं।
यदि आप भी शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे हैं और आप गरीबी रेखा की श्रेणी में आते हैं और आप अपना पक्का मकान बनवाने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन का लाभ मिल सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको उसका ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पूरा करना होगा और अगर आप पात्र पाए जाते हैं तो आपको आवास निर्माण के लिए 2.50 लाख की सहायता राशि प्राप्त होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत आवास निर्माण हेतु सरकार द्वारा 250000 रुपए तक की सहायता राशि दी जाती है।
- लाभार्थी व्यक्ति को सहायता राशि बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाती है।
- सभी लाभार्थियों को सरकार सहायता राशि का पूरा पैसा लगभग 4 से 5 किस्तों में उपलब्ध करवाती है।
- इस योजना की सभी किस्तें आपके आवास निर्माण के कार्य पर निर्भर करेगी।
- शहरी क्षेत्र के गरीब परिवार इस योजना का लाभ लेकर आवासीय समस्या से मुक्त हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता
इस योजना के लाभ के लिए आपको नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है जो इस प्रकार है –
- सबसे पहले तो आपका शहरी क्षेत्र का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- योजना के आवेदन के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
- आपके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।
- आवेदक टैक्स पेयर्स की श्रेणी में नहीं आना चाहिए।
- आपके द्वारा आवासीय सुविधा का लाभ पहले से न लिया गया हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
आप सभी व्यक्तियों को इस योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो निम्नलिखित है :-
- आय प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर और
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड, भूमि दस्तावेज
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आवेदन के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट “pmay-urban.gov.in” पर जाएँ।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध Apply For PMAY-U 2.0 ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप Online Application Open बैनर पर क्लिक करके Click To Proceed पर क्लिक करें।
- इसके बाद में पात्रता चेक के लिए पूछी गई जानकारी को हां या ना में जवाब दें और Eligiblity Check पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर एवं नाम को दर्ज करके जेनरेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करनाहै।
- इसके बाद प्राप्त ओटीपी को ध्यानपूर्वक दर्ज करके सबमिट करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगे हुए आवश्यक विवरण को दर्ज करना है।
- अब आपको Terms & Conditions को Accept कर सुरक्षित पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आपका प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.O का ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।