Zodiac Signs : ज्योतिष शास्त्र एक ऐसी कला है जिसके द्वारा हम भविष्य में क्या होने वाला है उसके बारे में पहले से ही जान सकते है क्योकि ये सब ग्रह के हिसाब से होता है . वैसे तो हर आदमी की राशि उनके जनम और नाम के हिसाब से अलग होती है लेकिन कुछ राशिफल ऐसे भी है जो की बहुत ज्यादा तेज और मतलबी होते है .आज हम आपको ऐसे 5 राशिफल के बारे में बताने जा रहे है जो की काफी मतलबी होती है और अपना काम निकलते ही वो आपसे कनी काट लेती है .
1.वृश्चिक राशि
सबसे पहले हम जिस राशिफल की आप से बात करेंगे वो है वृश्चिक राशिफल जो की बहुत ज्यादा जनूनी और गहरी भावना वाले होते है, लेकिन इस राशिफल के लोग कभी धोखा नहीं देते क्योकि ये वफादार होते है . लेकिन ये कभी कभी ऐसे तीखे शब्दों का प्रयोग करते है जिसके कारण दुसरो की भावनाए आहात होती है , जब इनके साथ कोई आदमी धोखा देता है ये तुरन्त पलटवार करते है . ये लोग दुसरो की कमजोरियों को आसानी से देख लेते है और सबके सामने उजागर कर देते है . इन लोगो को ये सलाह दी जाती है की ये अपनी भावनाओं को दबा कर रखे और दुसरो के सामने दिखाने से बचना चाहिए .
2. मकर राशि
मकर राशि का जो देवता होता है वो शनि देव होता है इसलिए ये लोग थोड़े अनुशाशन का पालन ज्यादा करते है जिसके कारण कुछ लोगो को ज्यादा बुरा लग सकता है . इस राशि के लोग दुसरो को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करते है जिसके कारण इन लोगो की आलोचना ज्यादा होती है, ऐसे लोगो के मित्र बहुत कम होते है क्योकि ये लोग दुसरो के मुह पर सच बोल देते है .इनके इस सवभाव के कारण लोग इनसे बचते है और पीठ पीछे इनकी बुराई करते है , ऐसे लोगो को ये सलाह दी जाती है की ये अपनी भावनाओं को दुसरो के आगे मत दिखाए क्योकि लोग इनका फायदा ज्यादा उठाते है .
3.मेष राशि
इस राशिफल के लोग ज्यादा मुह फट होते है और लोगो को छोटी छोटी बातो पर चुनोती दे देते है , लेकिन इस राशिफल के लोग उर्जावान और किसी भी मुश्किल काम को आसानी से करने वाले होते है . ये कुछ कठोर स्वाभाव के होते है जिसके कारण इनकी अक्सर लड़ाई हो जाती है ये बिना सोचे समझे अपनी बात कह देते है जिसके कारण दुसरो के मन को बुरा लग सकता है . ऐसे लोग जरा सी बात पर भड़क जाते है और जल्दी ही नाराज भी हो जाते है , ऐसे लोगो को ये सलाह दी जाती है की ये बोलने से पहले सोच समझ के बोलना चाहिए ताकि आपकी भावनाए काबू में रह सके .
4.कन्या राशि
इस राशिफल का देवता बुध होता है जिसके कारण ये बहुत विस्तारवादी होते है जिसके कारण ये किसी की परवाह नहीं करते है जिसके कारण लोग इनकी ज्यादा आलोचना करते है . ये लोग किसी को भी बिना मांगे सलाह दे देते है जिसके कारण लोग इनकी बातो को ज्यादा परवाह नहीं करते है इससे ये लोग समाज से कुछ अलग थलग पड़ जाते है . वैसे तो ये लोग दुसरो की मदद करना चाहते है लेकिन फिर भी लोग इनको मतलबी समझ लेते है और इनकी बुराई कर देते है . ऐसे लोगो को ये सलाह दी जाती है की वो लोगो की आलोचना ना करे बल्कि लोगो की तारीफ़ करे जिसके कारण समाज में उनकी छवि बदल जाए .
5.मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग सबसे ज्यादा मतलबी होते है और साथ ही साथ बहुत ही ज्यादा चालाक भी होते है, ऐसे लोग दो चेहरे वाले होते है और सिर्फ अपना काम निकलवाने में अपना मतलब समझते है . ऐसे लोग बहुत ज्यादा बोलने में माहिर होते है और ये लोग अपनी बातो से गलत बात को भी सही साबित कर देते है . ये आपके आगे दुसरो की बुराई करते है और दुसरो के आगे आपकी बुराई करते है इनको दुनिया दारी से कोई मतलब नहीं होता सिर्फ अपने से मतलब होता है . ऐसे लोगो को ये सलाह दी जाती है की मतलबी व्यवहार छोड़ दे नहीं तो आप एक दिन अकेले रह जायेंगे और आपका कोई भी साथ नहीं देगा .