Jharkhand Rajya Swasthya Bima Yojana: बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत की तरफ से राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना से राज्य के लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। अब जितने भी राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनर या फिर वकील है, वो इस Yojana के तहत अपना कैशलेस इलाज करा पाएंगे।
इस योजना की शुरुआत चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यक्रम के तहत की गई। चलिए जानते हैं इस योजना की पूरी डिटेल्स:
Jharkhand Rajya Swasthya Bima Yojana
झारखंड राज्य के सरकारी कर्मियों, विधानसभा सदस्यों, पेंशनधारको, अधिवक्ताओं और उनके आश्रीतो के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से 28 फरवरी को एक नई बीमा योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत लाभार्थियों को तीन श्रेणियां में बांटा गया है।
Catagory A में विधानसभा के वर्तमान सदस्य और राज्य के सभी सेवा कर्मियों को शामिल किया गया है।
Catagory B में सेवानिवृत कर्मचारी पेंशन धारक और उनके आश्रित के साथ-साथ विधानसभा के पूर्व सदस्य सेवानिवृत्ति पदाधिकारी, अखिल भारतीय सेवाओं के इच्छुक सेवारत, राज्य सरकार के विभिन्न निगम,बोर्ड संस्थान और संस्था में कार्यरत/सेवानिवृत्ति नियमित कर्मी और राजकीय विश्वविद्यालय में कार्यरत और रिटायर्ड शिक्षक और शिक्षिकेत्तर के कर्मी शामिल किए गए हैं।
Catgory C के अंतर्गत झारखंड के उच्च न्यायालय के लॉयर आते हैं। इनकी वार्षिक प्रीमियम राशि ₹6000 प्रतिबंधित अधिवक्ता निर्धारित की गई है। अन्य राज्यों से अलग है झारखंड की राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना ऐसा माना जा रहा है कि झारखंड देश का पहला वो राज्य है जहां सरकारी कर्मियों के लिए बीमा कवरेज की सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है, इसलिए इस योजना के तहत लाभधारकों को असीमित लाभ दिया जाएगा। इतना ही नहीं देश के सभी बड़े अस्पतालों के अलावा और कहीं भी इस योजना के तहत इलाज कराया जा सकता है।
Jharkhand Rajya Swasthya Bima Yojana का लाभ
इस योजना के तहत लाभ धारक 5 लाख तक का सामान्य बीमारी का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं। योजना के तहत प्रीमियम राशि 4850 रुपए निर्धारित की गई है।
इस योजना में बीमा कंपनी का नाम है टाटा SIG इंश्योरेंस कंपनी। यदि किसी लाभार्थी व्यक्ति को गंभीर बीमारी है तो उसके लिए 10 लाख रुपए तक का इलाज करने की सुविधा योजना के अंतर्गत मिलेगी।
इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से बीमा काट दिया जाएगा जहां मरीजों का कैशलेस इलाज किया जाएगा।
1 मार्च 2025 से लागू हुई योजनायोजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना को 1 मार्च 2025 से झारखंड में लागू कर दिया जाएगा।
पहले चरण में सभी राज्य कर्मियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जबकि अन्य श्रेणी के कर्मियों के लिए ये योजना 1 मई 2025 से लागू की जाएगी।
Jharkhand Rajya Swasthya Bima Yojana का आवेदन
IT की तरफ से बनाई गई वेबसाइट पर जाकर राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आवेदन करना होगा।
- इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना होगा।
- Home Page पर आपको दाई तरफ दिये गए Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर रजिस्टर पर क्लिक करेंगे।
- अब आपको पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर रजिस्टर पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद New Application पर क्लिक करके एप्लीकेशन में मांगी गई सभी जानकारी को भरकर सबमिट करना होगा।
- सबमिट करने के बाद आप डैशबोर्ड पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति और एक्नॉलेजमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।
E-Health Card Download करने की प्रक्रिया
यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको एक ही स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा, जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए कोई भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। स्वास्थ्य कार्ड को जारी करने के लिए Sehis के जरिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का पूरा डाटा बीमा एजेंसी को प्राप्त होगा।
यदि बीमा एजेंसी इस आवेदन को स्वीकार करती है तो लाभार्थी अपने E-Health Card को पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।