ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, लोगों ने लगा दी आग, मची अफरा-तफरी

Share on FacebookShare on Twitter

 

पटना। बिहार की राजधानी पटना में फतुहा चौराहे पर एक ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेट को बुलाकर आग पर काबू पाया। गुस्साई भीड़ को हटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक पटना के फतुहा चौराहे पर शुक्रवार देर रात एक ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगा दी। आगजनी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और यातायात बाधित हो गया। पुलिस को सूचना मिली तो एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की और इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई आग पर काबू पाया। फतुहा एसडीपीओ ने बताया कि एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। ट्रैक्टर सीमेंट से लदा था। ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव के बीच हुई झड़प में बीएसएफ जवान घायल  

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव के बीच हुई झड़प में बीएसएफ जवान घायल  

  सिपाहीजाला। भारत-बांग्लादेश सीमा पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में 28 फरवरी को सीमा सुरक्षा...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Trending
  • Comments
  • Latest