फिरोजाबाद, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद के हॉस्पिटल कैंपस में 1 मार्च को विशेष व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के मेडिसिन विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष *डॉ ए के गुप्ता के द्वारा *थाइरॉएड डिसऑर्डर्स इन क्लिनिकल प्रैक्टिस* विषय पर व्याख्यान दिया गया
इसमें उन्होंने थायराइड बीमारी की पहचान विभिन्न आयु वर्ग में, जीवन की विभिन्न स्थिति में, बच्चों में, प्रेगनेंसी में, डिलीवरी के बाद, किस-किस उम्र में थायराइड किस प्रकार से प्रभावित करती है ,और उसका मैनेजमेंट किस प्रकार से होता है, इसके ऊपर विस्तार से बारीकी से चर्चा की एवं छात्रों की शंकाओं का समाधान भी किया । आज इसी विशेष व्याख्यान श्रृंखला में दूसरे स्पीकर मनिपाल हॉस्पिटल जयपुर के कार्डियक सर्जन *डॉ ललित आदित्य मालिक* जो कि एक हार्ट सर्जन है, एवं *मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी* एवं *रोबोटिक हार्ट सर्जरी* के ऊपर काम करते हैं । उन्होंने यह बताया कि *रोबोटिक हार्ट सर्जरी कैसे रूटीन हार्ट सर्जरी एवं मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी से बेहतर है। उन्होंने मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी एवं रूटीन कार्डियक सर्जरी से रोबोटिक हार्ट सर्जरी के तुलनात्मक तथ्य प्रस्तुत किये। तथा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को इस विशेष नई विधा से अवगत कराया, डॉक्टर ललित आदित्य मलिक देश के चुनिंदा रोबोटिक कार्डियक सर्जन में से एक हैं।
इस अवसर पर दोनों ही स्पीकर को प्रधानाचार्य डॉक्टर योगेश कुमार गोयल के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉक्टर सिद्धार्थ अग्रवाल, सहआचार्य मेडिसिन विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इंटर्न, रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं फाइनल ईयर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।