WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स शनिवार 1 मार्च को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2025 के अहम मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. दिल्ली दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करके प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उतरेगी. वह फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है.
दिल्ली की जीत से उनका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा. दूसरी ओर आरसीबी फिलहाल तीसरे स्थान पर है. उन्होंने सीजन की शुरुआत दमदार तरीके से की, लेकिन हाल के मैचों में संघर्ष करते हुए लगातार तीन मैच हारे. हालांकि, बेंगलुरु को अपने घरेलू मैदान पर खेलना है. ऐसे में वह पूरे आत्म विश्वास के साथ उतरेगी. हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दिल्ली की टीम छह डब्ल्यूपीएल मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है. वहीं आरसीबी ने सिर्फ 2.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
दिल्ली कैपिटल्स- मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, सारा ब्राइस, एनाबेल सदरलैंड, मिन्नू मणि, शैफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, एन चरानी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, नंदिनी कश्यप, स्नेहा दीप्ति, जेस जोनासेन, निकी प्रसाद, तानिया भाटिया, मार्चिज़ैन कैप, राधा यादव, तितास साधु।
आरसीबी- स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह, सब्बिनेनी मेघना, एकता बिष्ट, हीथर ग्राहम, स्नेह राणा, जगरावी पवार, नुजहत परवीन।