रामगोपाल जेना / चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय में बहुउद्देशीय सभागार में क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय आंतरिक प्रशिक्षण के अंतर्गत कहानी आधारित शिक्षण विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ संसाधन सेवी संजय कुमार प्रधान, वासुदेव महतो, प्रशांत तिवारी, प्राचार्य बसंत कुमार महतो, उप प्राचार्य संगीता कुमारी, इला मेहता, सम्पा घोषाल एवं बबिता महतो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
मंदिरा गांगुली ने कार्यक्रम पूर्व गीत प्रस्तुत की. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संसाधन सेवियों ने छात्रों को कहानी आधारित शिक्षण प्रक्रिया की विशेषताओं, उनके लाभ आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. कहानी आधारित शिक्षण के महत्व के बारे में भी विस्तृत चर्चा किया. अंत में सहायक शिक्षिका संगीता कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.