कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा वर्ष 2025 में एसएससी जीडी की परीक्षा कांस्टेबल के पदों समेत अन्य पदों के लिए 4 फरवरी 2025 से लेकर 24 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई है। इस परीक्षा में देशभर के सभी राज्यों के विद्यार्थियों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो जाने के बाद अब परीक्षार्थियों के परिणाम तैयार किए जा रहे हैं जिसके चलते लगभग 1 महीने में एसएससी के द्वारा इन्हें पुष्टिकृत रूप से घोषित किया जा सकता है।
बताते चलें कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एसएससी जीडी के परीक्षार्थियों की सफलता उनके कट ऑफ अंकों के आधार पर सुनिश्चित होने वाली है यानी जो उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित किए गए कट के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करते है केवल वही एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए सिलेक्ट हो सकेंगे।
SSC GD Constable Cut Off
एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में अगर हम कट ऑफ की बात करें तो यह वर्ष 2023 तथा वर्ष 2024 में विद्यार्थियों के लिए काफी सामान्य स्तर पर रहा है परंतु इस बार के आंकड़ों के मुताबिक ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बर्ष 2025 का कट ऑफ इन दोनों वर्षों की अपेक्षा अधिक हो सकता है।
हालांकि विभाग के द्वारा अभी तक कट ऑफ के विषय पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बताते चलें कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी एसएससी के द्वारा जीडी की कांस्टेबल परीक्षा के लिए कट ऑफ परिणाम के साथ ही घोषित किया जाएगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल कट ऑफ कहा देखें
जैसा कि हमने बताया है कि एसएससी जीडी के कट ऑफ परीक्षा के परिणाम के साथ ही जारी किए जाएंगे जिसकी लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी। बताते चले कि सभी श्रेणियां के पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में महिलाओं उम्मीदवारों के कट ऑफ में काफी छूट देखने को मिलेगी।
एसएससी जीडी भर्ती की चयन प्रक्रिया
एसएससी जीडी की भर्ती के अंतर्गत चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं :-
- चयन प्रक्रिया के तौर पर सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बुलाया गया है।
- इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता वाले टेस्ट में आमंत्रित किया जाएगा।
- इसके बाद इन उम्मीदवारों के मेडिकल चेकअप करवाएं जाएंगे।
- मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उनके लिए पद नियुक्त किया जाएगा।
SSC GD Constable Category Wise Cut Off
Category | Cut Off Marks |
---|---|
UR | 138-148 |
OBC | 135-145 |
ESM | 69-79 |
EWS | 133-143 |
SC | 127-137 |
ST | 117-127 |
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट
एसएससी के द्वारा एसएससी जीडी के रिजल्ट एवं कट ऑफ जारी होने को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है परंतु अनुमानित तौर पर ऐसा बताया जा रहा है कि यह रिजल्ट मार्च या अप्रैल महीने के प्रारंभिक सप्ताह के बीच जारी किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी अपने व्यक्तिगत परिणाम के साथ कट ऑफ चेक करके सफलता का अंदाजा लगा पाएंगे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल कट ऑफ कैसे चेक करें?
एसएससी जीडी कांस्टेबल कट ऑफ ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन चरणों का पालन करना आवश्यक होगा :-
- एसएससी जीडी कांस्टेबल कट ऑफ चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर सर्चवार में क्लिक करें और कट ऑफ वाली लिंक को सर्च करें।
- लिंक मिल जाने पर उसे सेलेक्ट करते हुए अगला ऑनलाइन पेज खोलें।
- अब यहां से प्रदर्शित कट ऑफ वाले पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना होगा।
- पीडीएफ डाउनलोड हो जाने के बाद इसमें से अपनी श्रेणी के अनुसार कट ऑफ चेक कर सकते हैं।