चाकुलिया: चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांगता शिविर में 105 दिव्यांगों की हुई जांच. इस शिविर में हड्डी के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ तापस मुर्मू, डॉ रूपा ईपिल और ईएनटी के डॉ प्रीति पांडेय और मनोचिकित्सक डॉ महेश हेंब्रम ने दिव्यांगों की जांच की. शिविर में हड्डी रोग से जुड़े 51, ईएनटी रोग के 27, मनोरोग के 13 और नेत्र रोग से जुड़े 14 दिव्यांग की जांच की गई. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू, बीपीएम सतीश कुमार वर्मा, प्रणय कुमार बहुरिया समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.