गालूडीह: नेशनल हाईवे पर बालू माफिया खुलेआम बालू का अवैध परिवहन कर रहे हैं. हाईवे दिनदहाड़े धड़ल्ले से बालू का परिवहन किया जा रहा है. लेकिन सभी संबंधित विभाग मूकदर्शक बने हुए हैं. जिससे सरकार को रोजाना लाखों रुपये की राजस्व की क्षति हो रही है. लोगों का कहना है कि बालू के अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है, लेकिन धड़ल्ले से बालू खनन और परिवहन जारी है. बालू विक्रेता लाखों रुपये का कारोबार कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार बालू माफिया जमशेदपुर और आसपास क्षेत्र में बालू डंप कर उसकी बिक्री कर रहे हैं. खुले बाजार में प्रति ट्रैक्टर बालू की कीमत 2800 से 3500 रुपये हैं. बड़े-बड़े बिल्डर डम्पर एवं हाइवा से नो-इंट्री खुलने के बाद बालू ले जाते हैं. जबकि घर निर्माण करा रहे लोग ट्रैक्टर से बालू मंगवाते हैं. ट्रैक्टर मेन रोड की बजाय दूसरे रास्तों से आराम से चला जाता है. जबकि हाइवा व डम्पर को नो इंट्री खुलने का इंतजार करना पड़ता है.