सीटीआई की फीस कितनी है? : काफी सारे विद्यार्थियों का सपना रहता है, की वे फ्यूचर में कोई अच्छा सा जॉब करेंगे। ताकि उनकी आगे की लाइफ बेहतर तरीके से चल सके और उन्हें ज्यादा समस्याओं का सामना न करना पड़े।
अगर आप टेकनिकल फिल्ड में टिचिंग की नौकरी करना चाहते हैं तो आपने एक न एक बार CTI के बारे में तो जरूर सुना होगा। आज हम इस लेख में आपको इसी के बारे में बताएंगे। बासिकली हम यहां यह जानने का प्रयास कराने की सीटीआई की फीस कितनी है?
अगर आप भी इसकी फीस से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो कृपया इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। इसमें आपको काफी कुछ नया जानने को मिलेगा।
इस पोस्ट में आप जानेंगे –
सीटीआई की फीस कितनी है?
यदि आप CTI COURSE के लिए किसी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, तो वहां आपको एडमिशन फीस भी देना होता है। सामान्य वर्ग के लोगों के लिए फीस 500 रुपए और SC/ST वालों के लिए 300 रुपए है।
अगर कॉलेज को फीस की बात करें तो सरकारी कॉलेजों में यह फीस केवल 5,000 से 6,000 है। वहीं प्राइवेट कॉलेजों में यह फीस 7,000 से 20,000 या इससे ज्यादा भी होती है।
अन्य कोर्सेज की तरह CTI के कोर्स के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के फीस में अच्छा खासा अंतर देखने को मिलता है। लेकिन आपको यह जरूरी जानना चाहिए की आप चाहे सरकारी कॉलेज से कोर्स करें या किसी प्राइवेट कॉलेज से आपको और भी काफी सारे खर्चे आयेंगे।
जैसे की House Rent, Tuition Fees, Registration Fees, Library Fees आदि। साथ आपको 1,000 रुपए काउंसलिंग फीस भी जमा करना होता है।
CTI Government College Fees in India
CTI कोर्स करने हेतु Government College Fees 5,000 से 6,000 रूपये है। अगर आप इंडिया के किसी भी सरकारी कॉलेज से CTI करते हैं तो आपसे इतना ही फीस वसूला जायेगा।
CTI Private College Fees in India
CTI Private College की Fees सरकारी कॉलेजों से काफी अधिक है। प्राइवेट कॉलेजों में आपसे 7,000 से 20,000 रुपए तक फीस वसूला जाता है। कहीं कहीं पर 20 हजार से भी अधिक की फीस की मांग की जाती है।
प्राइवेट कॉलेजों में फीस इस बात पर निर्भर करता है की कॉलेज कहां है, कितना लोकप्रिय है, पढ़ाई की स्थिति क्या है आदि। अलग अलग प्राइवेट कॉलेजों में फीस अलग अलग होती है।
CTI में Admission कैसे लें?
CTI में एडमिशन लेने की प्रक्रिया भी काफी आसान है। इसके लिए प्रति वर्ष Notification भी जारी किए जाते हैं। जब नोटिफिकेशन निकेलगा तभी आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए निर्धारित आई 18 से 20 वर्ष है।
Generally CTI में Admission के लिए अधिकारित Notification मार्च, जून, दिसंबर या सितंबर के महीने में अधिक निकलती है। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को Newspaper या Internet आदि पर लगातार चेक करते रहना चाहिए।
Application Form भरने के बाद एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित किया जाता है और उसमें उसमें आपको बैठना होता है साथ ही उस एग्जाम को अच्छे अंको से पास भी करना होता है। एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद आपको संबंधित कॉलेज में जाना है।
वहां काउंसलिंग के तहत आपको अपना जरुरी दस्तावेज और प्रवेश शुल्क जमा करना है। इसके बाद अगर सब सही रहा तो आपका एडमिशन CTI कॉलेज में हो जाता है।
FAQs:
1. CTI Full Form in Hindi
Central Training Institute For Instructor
निष्कर्ष (सीटीआई की फीस कितनी है?)
तो दोस्तों, इस लेख में आपने जाना सीटीआई कोर्स की फीस कितनी है। उम्मीद है की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे नया जानने को मिला होगा। अगर आपके मन में CTI या इसके Fees से संबंधित कोई भी संदेह या सवाल हो,