प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगायी. साथ ही पूजा अर्चना की. इस दौरान वे नाव पर सवार होकर अरैल घाट पहुंचे और मंत्रोच्चारण के बीच गंगा स्नान किया. इस दौरान पीएम ने भगवा वस्त्र धारण किए हुए थे और उनके गले व हाथ में रुद्राक्ष की माला थी. इसके बाद वे त्रिवेणी संगम पर पूजा- अर्चना की. पीएम ने आरती भी की.
इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक समेत यूपी सरकार के कई मंत्री मौजूद थे.
इससे पूर्व पीएम मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा. जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे यहां से हेलिकाप्टर से डीपीएस के हैलिपैड पहुंचे. यहां से उनका काफिला अरैल के वीआईपी घाट पहुंचा. इसके बाद पीएम मोदी बोट से गंगा स्नान के लिए संगम पहुंचे.