जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला के एसएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं व अपराध पर रोक लगाने के लिए मांग की. इस दौरान मानगो नगर निगम समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे. जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि शहर का ऐसा कोई भी कोना नहीं है, जहां चोरी की घटना नहीं हो रही है. कोई शिव चर्चा में जा रहा है या कोई बाजार जा रहा है तो चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. वहीं कोई गांव जा रहा है तो पूरे घर को ही खंगाल लिया जा रहा है. इस पर प्रशासन पर सवाल उठाये गये है.
बाइक पेट्रोलिंग में गश्ती के दौरान पूर्व की तरह अटेंडेंस बनाने की मांग की गयी है, ताकि शहर में नाइट पेट्रोलिंग हो रही है या नहीं इसकी जानकारी पुलिस के साथ ही आम जनता को भी हो सके. वहीं आकाश साह ने बताया कि आये दिन योजना के तहत अपराधियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता डर के साये में जीनें को विवश है. प्रशासन से जनता उम्मीद लगाई रहती है कि प्रशासन कार्रवाई कर चोर व चोरी किये गये सामान को जब्त करेगी, पर प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं है. अगर गंभीर है भी तो उसका कार्य लोगों को दिख नहीं रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
प्रशासन अगर चोरी व अपराध की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाती है तो जदयू सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. जदयू नेताओं ने मांग की जिला प्रशासन जमशेदपुर में बढ़ रही अपराधीक घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए. इस दौरान मुख्य रूप से जदयू नेता कुलविंदर सिंह पन्नू, प्रवीण सिंह, आकाश शाह, कन्हैया ओझा, प्रेम सक्सेना, पी विजय राव, विजेंद्र सिंह, विजय सिंह, भरत पांडे, संजीव सिंह, अशोक सिंह, दर्शन सिंह, सेवा सिंह रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, सुनीता सिंह, प्रतिभा सिंह, ममता सिंह, सोनी सिंह, दीपक सुंडी, दिलीप प्रजापति, अभिजीत सेनापति, हरभजन सिंह, जसपाल सिंह आदि उपस्थित थे.