नई दिल्ली। अमूल दूध की कीमतों में कमी की गई है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता ने इस बारे में जानकारी दी। कंपनी ने कहा है कि उसके तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमत में एक रुपये की कमी की गई है। इनमें अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश शामिल है। अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने पूरे भारत में दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कमी की है।
हालांकि, कीमतों में यह कमी केवल एक लीटर वाले पैक के लिए है।जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने पीटीआई को बताया, “हमने पूरे भारत में एक लीटर वाले पैक की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कमी की है।
उन्होंने कहा, इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को दूध के बड़े पैकेट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना तथा इसके लिए प्रोत्साहन प्राप्त करना है। दिल्ली में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 67 रुपये कर दी गई है, जबकि अमूल ताजा की कीमत अब 56 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वित्त वर्ष 2023-24 में जीसीएमएमएफ का कारोबार 8 प्रतिशत बढ़कर 59,445 करोड़ रुपये हो गया।