मध्य प्रदेश में इस समय नए नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है क्योकि मध्य प्रदेश का इलाका बहुत बड़ा है और अभी यहाँ पर इतने विकास कार्य नहीं हुए थे . वहा पर एक रेलवे लाइन पर काम बहुत समय से चल रहा है जो की इन्दोर को मनमाड तक जोड़ देंगी , आपको बता दे की इस रेलवे लाइन में तक़रीबन 3 जिलो की जमीन जाएँगी . इन जिलो के 77 गाँवों के जमीन के अधिग्रहण का का कार्य शुरू हो गया है, लेकिन अब महू जिले के भी कई गाँव की जमीन का अधिग्रहण किया जायेंगा .
मध्य प्रदेश को होने वाला है बड़ा फायदा
इस नए रेलवे लाइन बनने से तक़रीबन 50 लाख लोगो को फायदा होने वाला है क्योकि इसमें 1000 से ऊपर गाव रेलवे लाइन में कवर करे जायेंगे . साथ में 16 जिले भी इस रेलवे लाइन की जद में आयेंगे जहा पर कई नयी रेलगाड़ी का सञ्चालन होंगा, इसके बन जाने के बाद रेलवे हर साल 1 हजार करोड़ रुपये से ऊपर कमाएंगी . सबसे बड़ा फायदा तो इन्दोर वालो को होने वाला है क्योकि अब वो मुंबई सिर्फ 500 किलोमीटर का सफ़र करके जा सकते है जबकि पहले ये दूरी 800 किलोमीटर थी .
बनायेंगे जायेंगे कई रेलवे स्टेशन
जब इतनी बड़ी रेलवे लाइन बनाई जा रही है तो इस पर कई नए रेलवे स्टेशन बनाने की जरूरत भी पड़ेंगी , इसके लिए सबसे पहले 17 नए रेलवे स्टेशन बनाये जायेंगे . उसके बाद फिर 18 और रेलवे स्टेशन बनाये जायेंगे जो ये नए रेलवे स्टेशन बनाये जायेंगे वो मुंबई तक बनाये जायेंगे . इस रेलवे लाइन बनने के कारण कई लोगो की जमीन जाएँगी इसलिए लोगो को बहुत पैसा मिलेंगा और उनकी जिंदगी भी सुधरेंगी .