- पांच गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर
लखनऊ। यूपी के कन्नौज में शनिवार को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अमृत भारत में चयनित कन्नौज रेलवे स्टेशन में निमार्णाधीन लिंटर ढह गया। हादसे में 35 से 40 मजदूर दब गये जिनमे 23 को बाहर निकाला जा सका है। 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
कन्नौज रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के तहत साल 2023 में हुआ था। योजना के तहत करीब साढ़े 13 करोड़ के बजट से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाना प्रस्तावित है। स्टेशन की नयी निमार्णाधीन बिल्डिंग में शनिवार को लेंटर डालने का कार्य किया जा रहा था। करीब 35 से 40 मजदूर लिंटर डालने के कार्य में लगे हुये थे। दोपहर करीब 12 बजे अचानक लिंटर भरभराकर जोरदार आवाज से ढह गया। पूरा लिंटर ढहने से सभी मजदूर साथ नीचे आ गये और दब गये।
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अफसर सहित डीएम, एसपी व पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। बिना देरी हादसे का रेस्क्यू शुरू करवा दिया गया। हादसे में देर शाम तक करीब 28 दबे हुये मजदूर निकाले जा चुके थे। जिनमे 5 की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी हो गयी। 5 घायल हालत गंभीर होने पर लखनऊ मेडिकल मेडिकल रेफर कर दिये गये और 13 का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मंत्री असीम अरुण देर शाम तक मौके पर जुटे रहे, उनका कहना है की पहला काम हादसा पीड़ितों और दबे हुओं को बाहर निकलना है। मंत्री मामले में जांच कराने की बात भी कह रहे हैं।