Bigg Boss 18 : हमेशा से विवादों में रहा टी वी शो बिग बॉस 18 के फिनाले को अब बस एक हफ्ता बचा हुआ है और सभी प्रतिभागी अपना पूरा जोर लगा रहे है शो जितने के लिए . शो में इतना ड्रामा हो रहा है जिसका मजा भारत के लोग उठा रहे है, सब अपने अपने मनपसंद प्रतिभागी को जीतता हुआ देखना चाहते है लेकिन फिर भी 5 ऐसे प्रतिभागी है जो की लोगो के दिल पर छाए हुए है . तो चलिए आज जानते है कोन है वो टॉप 5 प्रतिभागी जो की इस शो को जित सकते है .
बिग बॉस 18 के ये है टॉप प्रतिभागी
वैसे तो शुरवात में बहुत से प्रतिभागी थे जो अपने आप को जितने का दावा करते थे लेकिन धीरे धीरे सब इस शो से बाहर हो गए है, और शो के 5 टॉप प्रतिभागियों की लिस्ट आ गयी है चलिए उनके बारे में पता लगाते है .
Top 5 contestants Based on No. of hashtag count on Twitter (This Week)
1.#VivianDsena (1.4M)
2.#KaranveerMehra (996.3k)
3.#ChahatPandey (394.4k)
4.#RajatDalal (337.1k)
5.#AvinashMishra(271.6k) #BiggBoss18 pic.twitter.com/wluEdmCmtT— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 11, 2025
- आपको बता दे की Livefeed updates ने रिसर्च किया है और उन्होंने हेशटेग के हिसाब से 5 टॉप प्रतिभागियों की लिस्ट निकाली है . उनके अनुसार सबसे ज्यादा हेशटेग जिसको मिले है वो है विवियन डीसेना है जिनको एक मिलियन से भी ऊपर हेशटेग मिले है .
- दुसरे नंबर पर जिनको सबसे ज्यादा हेशटेग मिले है उस प्रतिभागी का नाम है कर्णवीर महरा है एक मिलियन से कुछ ही हेशटेग मिले है.
- तीसरे नंबर पर जिस प्रतिभागी का नाम है वो है चाहत पाण्डेय 500 k से कुछ कम हेशटेग मिले है यानी की इनका जितना शायद कुछ कम है .
- चोथे नंबर पर जिसका नाम है वो आपको चोका देंगा वो है रजत दलाल है जिनके बारे में शुरवात में कहा जा रहा था की वोही इस बार बिग बॉस 18 जीतेंगे .
- पाचवे नंबर पर अविनाश मिश्रा है जिनको सबसे आखरी नंबर मिला है लेकिन लोग कह रहे है की ये प्रतिभागी की अबकी बार शो जितेंगा .
19 जनवरी को होंगा शो का फिनाले
आपको बता दे की Bigg Boss 18 का फाइनल एपिसोड अबकी बार 19 जनवरी को होने वाला है, और इस समय घर में सिर्फ 8 लोग ही बचे है . बीच में शो में 5 लोग वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आये थे लेकिन जिनके बारे में ये कहा जा रहा था की ये आदमी शो जितेंगा वो ही शो से बाहर हो गए है . एक बात और की चाहत पाण्डेय बहुत जल्दी ही घर से बाहर जाने वाली है जिसके बार इस घर में सिर्फ 7 आदमी ही रह पायेंगे .