यदि आपको सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई मूवी देखना पसंद है तो आज हम आपके लिए 2 ऐसी मूवी लेकर आए हैं जिसे विजय सेतु पति की महाराजा को भी पीछे छोड़ दिया है. यह तीनों मूवी को आप देखते हैं तो आपको यह मूवी अंत तक बांधे रखेंगी.
तेलुगु बेस्ट यह मवी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है, बता दूं इसको आईएमडीबी पर भी आठ रेटिंग से ज्यादा मिली हुई है. यदि आप इस मूवी को देखते हैं तो आपको यह नहीं लगेगा कि मेरा टाइम वेस्ट हो रहा है, तीनों मूवी का नाम और इसकी शॉर्ट स्टोरी आगे इस लेख में.
Evaru
एवरू एक तेलुगू लैंग्वेज सस्पेंस थ्रिलर मूवी है जिसमें आपको अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे, यह अनप्रिडिक्टेबल मूवी आपको अंत तक बांधे रखेगी. इस मूवी की कहानी में एसीपी विक्रम वासुदेव इन्वेस्टिगेशन पर फोकस किया है, इस मूवी में एक यंग वूमेन समीर के आसपास घूमती है जो अपने black mailer का मर्डर कर देती है लेकिन जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ती है तो इसमें आपको शॉकिंग टर्न्स देखने को मिलेंगे.
बता दो इस मूवी का बजट 7 करोड़ रूपया था और इसमें वर्ल्डवाइड 51 करोड रुपए कमाए हैं. आईएमडीबी वेबसाइट के मुताबिक इस 10 में से 8.2 रेटिंग मली है.
Drushyam
यह मूवी 11 साल पहले 2014 में थिएटर में रिलीज हुई थी दर्शन एक फैमिली ओरिएंटेड थ्रिलर मूवी है, इस मूवी में रामबाबू की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी फैमिली को एक अनएक्सपेक्टेड मर्डर से बचने की कोशिश करता है. रामबाबू अपनी फैमिली को बचाने के लिए क्या-क्या करेगा और कैसे पुलिस से बचेगा इसे देखने में आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है.
बता दो यह 2014 की सस्पेंस थ्रिलर मूवी है जिसका बजट 6 करोड़ था और इसमें वर्ल्ड वाइड लगभग 51 करोड रुपए कमाए थे. यह तेलुगु में तो फेमस हुई और इसका रीमेक बॉलीवुड में भी बनाया गया था। बता दूं इसको ए एमबीडी पर 8.3 रेटिंग दी गई है.