टाटा की वैसे तो सब गाडिया ही बहुत ज्यादा मशहूर है लेकिन टाटा टियागो (Tata Tiago ) जैसी बात किसी गाडी में नहीं क्योकि ये हिंदुस्तान के सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है . लेकिन अब टाटा ने गरीबो तक इस गाडी को पहुचाने के लिए बहुत जायदा डिस्काउंट दे रही है और अब आप 5 लाख रुपये में इस गाडी को अपने घर लेकर आ सकते है . ये नहीं की इस गाडी पर डिस्काउंट मिल रहा है बल्कि इस पर कंपनी कैश भी दे रही है गाडी खरीदने पर, तो चलिए जानते है इस गाडी की खासियत और कीमत .
कितनी है टाटा टियागो की कीमत
टाटा की ये छोटी कार बहुत ही ज्यादा शानदार है इसमें आपको बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन मिलेंगी साथ में 8 स्पीकर का साउंड सिस्टम भी मिलेंगा .यही नहीं गाडी में सिक्यूरिटी का पूरा ख्याल रखा गया है और इसमें आपको 2 एयर बेग मिलेंगा ही साथ ही साथ पार्किंग सेंसर भी मिलेंगा वैसे तो ये गाडी आपको 5 लाख से लेकर 8 लाख तक मिल जाएँगी . लेकिन कंपनी अभी इस पर 20 हजार का डिस्काउंट दे रही है जनवरी महीने में ताकि हर आदमी ये गाडी खरीद सके .
कितनी पॉवर का इंजन है इस गाडी में
अभी बात करे Tata Tiago के इंजन की तो आपको बता दे की इसमें 1.2 लीटर इंजन है 86 bhp और 113 nm की पॉवर पैदा करता है . अगर आपको पेट्रोल के साथ सी एन जी भी लगवानी है तो इसमें वो भी आप्शन दिया गया है , अब बात करे इस गाडी की एवरेज के बारे में तो ये पेट्रोल पर 19 की माइलेज देती है और सी एन जी पर ये 26 की माइलेज देती है .
वैसे भी टाटा की सभी गाडियों को 5 स्टार की रेटिंग दी गयी है इसलिए सुरक्षा के लिए आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है और इन गाडियों को टाटा का टैंक कहा जाता है .