अररिया। जिले के टॉप टेन अपराधियों में शुमार सुमित यादव को पटना से आई एसटीएफ की टीम ने सिमराहा थाना पुलिस के सहयोग से मंगलवार को मानिकपुर से गिरफ्तार किया।एसटीएफ और सिमराहा थाना पुलिस की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई।गिरफ्तारी की पुष्टि सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने की। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नाम सुमित कुमार यादव है, जो थाना क्षेत्र के औराही पूरब का निवासी है। गिरफ्तार सुमित जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल है, जिसे एसटीएफ के सहयोग से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सिमराहा कलोनी रेणु गेट के पास हुई मोटरसाइकिल लूटकांड में पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। थाने में दर्ज मामले में वह अप्राथमिकी अभियुक्त है।इसके अलावे भी इनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।