फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार देर शाम एक कापी, किताब, ड्रेस आदि के गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रूपए के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है। थाना दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला देव नगर में रियाजउद्दीन का लिटिल इंटरनेशनल स्कूल के सामने कापी, किताब, ड्रेस आदि स्कूली सामान का गोदाम है। मंगलवार की देर शाम अचानक गोदाम में किसी तरह से आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की जोरदार लपटें उठना शुरू हो गई। गोदाम से अचानक भीषण आग की लपटें उठती देख आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। जानकारी होते ही क्षेत्रीय पार्षद सुनील मिश्रा, भाजपा विधायक मनीष असीजा व अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान होने का आंकलन लगाया जा रहा है। विधायक मनीष असीजा का कहना है जानकारी मिली कि संभवतः शॉट सर्किट से आग लगी है। आग से काफी नुकसान हुआ है। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि संभवतः शॉट सर्किट से आग लगी है। मामले की जांच की जा रही है।