संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस* यूपी गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संजय कुमार पुत्र स्व0 रामाशंकर निवासी भरपूरवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को विधिक नियमों का पालन करते हुये उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त के भय व आतंक से किसी व्यक्ति द्वारा इनके विरुद्ध इनके द्वारा किए गए गलत कार्यों की सूचना व गवाही देने से डरने के दृष्टिगत गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना कोतवाली खलीलाबाद पर गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किए जाने के उपरान्त थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा उक्त गैंगेस्टर को आज दिनांक 11.12.2024 को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।