Post Office PPF Scheme: पोस्ट ऑफिस द्वारा बहूत सी स्कीम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें से भी PPF Scheme भी एक लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए परफेक्ट है। इसमें निवेशकों को धनराशि पर ब्याज सहित और टैक्स बचत की सुविधा भी प्रदान करती है। ऐसे में अगर आप निवेश करते है तो फिर आपको निवेश धनराशि को लेकर कोई भी चिंतित नहीं होने पड़ेंगे, क्योंकि यह एक सुरक्षित स्कीम है। इसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी कहा जाता है। मार्केट में यह निवेश के मामले में काफी प्रचलित भी है।
Post Office PPF Scheme की खासियत
इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इसमें आप न्यूनतम हर महीने ₹500 की राशि निवेश कर सकते हैं। जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आपके निवेश धनराशि 7.1% की वार्षिक ब्याज दर के आलावा गारंटेड रिटर्न की सुविधा भी प्रदान करती है। इस योजना की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्षों की होते है। हालाँकि मैच्योरिटी अवधि से पहले भी धनराशि की निकासी की सुविधा प्रदान करती है।
₹100 प्रतिदिन जमा करने पर मिलेंगे 8,59,500 रुपए
बीएफ स्कीम के तहत हर दिन ₹100 जमा करने से आपके द्वारा महीने में ₹3000 और सालाना ₹36,000 की राशि जमा होंगे। वहीं अगर 15 सालों की बात की जाए तो, कुल 5,40,000 जमा होंगे। निवेश धनराशि पर पोस्ट ऑफिस द्वारा 7.1% वार्षिक ब्याज दर के आधार पर मैच्योरिटी के समय कुल 8,59,500 दिये जाएंगे। जिसमें 3,19,500 का ब्याज राशि का लाभ मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल 8,59,500 रुपए प्राप्त होंगे।
मैच्योरिटी से पहले निकासी करने पर
अगर आप किसी रीजन मैच्योरिटी से पहले निकासी करना चाहते हैं तो, आपको इसमें यह सुविधा भी प्रदान करती हैं। इस स्कीम में 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। यानी आप 5 साल के बाद फॉर्म-2 भरकर अपने निवेश राशि का आंशिक हिस्सा का निकासी कर सकते हैं। हालांकि आप चाहे तो, पूरा निवेश धनराशि की निकासी कर सकते हैं। लेकिन आपको इसमें 1% की ब्याज दर की कटौती के साथ ही राशि वापसी की जाएगी। कुछ इस प्रकार राशि मैच्योरिटी से पहले निकासी के नियम है।
PPF Scheme में निवेश कैसे करें?
Post Office PPF Scheme के तहत निवेश करने से पहले आपको PPF Scheme खाता खुलवाने अनिवार्य है। जिसके लिए आप पोस्ट ऑफिस में ही सभी दस्तावेजों को ले जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा। उसके बाद ही आप निवेश करने के प्रबल दावेदार होंगे।