वाराणसी । प्रदेश स्तरीय सीनियर आमंत्रण पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में शनिवार को डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिगरा में चयन ट्रायल हो रहा है। प्रदेश के कुशीनगर में 10 से 12 दिसम्बर के बीच आयोजित प्रतियोगिता में ट्रायल में चयनीत खिलाड़ी ही जाएंगे। क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी वाराणसी मंडल विमला सिंह के अनुसार जो भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं आज समय से पहुंचकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जिससे सुचारू रूप से टीम का चयन ट्रायल हो सके और टीम कुशीनगर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सके।
उन्होंने बताया कि सीनियर फ्रीस्टाइल का वजन 57 किलोग्राम, 61 किलो, 65 किलो, 71 किलो, 74 किलो, 79 किलो, 86 किलो, 92 किलो, 97 किलोग्राम तक है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी सुबह से ही स्टेडियम पहुंचने लगे। चयन ट्रायल में शामिल होने के पहले खिलाड़ी हल्का—फुल्का कसरत करते दिखे।