मुंबई। इस वक्त हर किसी की जुबान ‘पुष्पा-2’ है, जिसकी धमक इतनी तेज है कि बॉक्स ऑफिस थर्रा उठा है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘आइकॉन स्टार’ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 ने पहले दिन तो धमाका किया ही था, लेकिन दूसरे दिन तो बॉक्स ऑफिस सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बवंडर ही ला दिया।
हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई इस पैन इंडिया रिलीज फिल्म ने पहले दिन तो 72 करोड़ से ओपनिंग की थी। अब मूवी के दूसरे दिन के अर्ली आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसे देखकर ये साफ जाहिर है कि ‘पुष्पाराज’ अभी कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाने वाला है। मूवी ने शुक्रवार को यानी कि दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितनी कमाई की है,
पुष्पा 2 पर दूसरे दिन हुई पैसों की बारिश
पुष्पा 2 को रिलीज के पहले बज का पूरा-पूरा फायदा मिला है। इस फिल्म की रिलीज से पहले तो एडवांस बुकिंग जोरो-शोरो से चल ही रही थी, लेकिन सिनेमाघरों में आने के बाद भी फैंस ने वीकेंड के टिकट पहले से ही बुक कर लिए हैं। लगभग सभी शहरों में थिएटर खचाखच भरे हुए हैं।
सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ो के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी ‘पुष्पा 2’ ने दूसरे दिन शुक्रवार को टोटल 90 करोड़ के आसपास बिजनेस किया है। जिसमें तेलुगु में फिल्म ने दूसरे दिन 27.1 करोड़, हिंदी में 55 करोड़, तमिल में 5.5 करोड़, कन्नड़ में 6 लाख और मलयालम में 1.9 करोड़ का बिजनेस किया है।
पुष्पा 2 का 2 दिनों का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (सभी भाषाओं में)
तेलुगु 118.05 करोड़ रुपए
हिंदी 125.3 करोड़ रुपए
तमिल 13.2 करोड़ रुपए
कन्नड़ 1.6 करोड़ रुपए
मलयालम 6.85 करोड़ रुपए
इंडिया में 2 दिनों का टोटल कलेक्शन 265 करोड़ रुपए
पुष्पा 2 पहले ही केजीएफ से लेकर जवान, एनिमल, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है। 2 दिनों में ही 265 करोड़ कमाने वाली ये मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
तेलुगु में तो ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर ही रही है, लेकिन उससे ज्यादा तेज मूवी की कमाई हिंदी बेल्ट में हो रही है, जिससे अब दीवाली के मौके पर रिलीज हुई दोनों बड़ी फिल्मों ‘भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और सिंघम अगेन (Singham Again) पर खतरा मंडरा रहा है।