Ather 450 Apex: अगर आपको प्रीमियम डिजाइन और धांसू फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो आप Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं क्योंकि यह कंपनी का मोस्ट पावरफुल और सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो काफी प्रीमियम डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 157 km की रेंज मिलती है। इसके अलावा इस समय कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी लेकर आई है जिसके जरिए आपके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना बहुत ही आसान होगा। तो चलिए इसके बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।
Ather 450 Apex रेंज
एथर एनर्जी कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की एक लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है जिस पर कंपनी 5 साल या 60000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। इस बैटरी के साथ में 7 किलोवाट की एक बेल्ट ड्राइव PMSM मोटर मिलती है जो 26 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। एथर एनर्जी कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 157 KM की रेंज देने की क्षमता है। वही इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
Ather 450 Apex ब्रेकिंग सिस्टम
Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर की ब्रेकिंग सिस्टम की अगर हम बात करें तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है। वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए हैं जबकि पीछे वाली साइट पर सिमिट्रिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं।
Ather 450 Apex फीचर्स
बात की जाए अगर एथर 450 अपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, 22 लीटर एडिशनल स्टोरेज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल, 7 इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, कैरी हुक, मोबाइल एप्लीकेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, रोडसाइड अस्सिटेंस, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, म्यूजिक कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, क्लॉक, इंटरनेट कनेक्टिविटी और EBS जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Ather 450 Apex फाइनेंस प्लान
Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रुपए है। लेकिन इस समय यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आप सिर्फ 21,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद बाकी के 1,88,775 रुपए का बैंक की ओर से आपको 6% ब्याज दर पर लोन अप्रूव होगा। यह लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का समय मिलेगा जिसमें हर महीने आपको 5,743 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी होगी।