आयुष्मान कार्ड बनवाना अब पहले के मुकाबले अब बहुत ही सरल हो गया है। इसलिए है क्योंकि अब आप अपने आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस तरह से हम आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनवाकर आप हर साल बिल्कुल मुफ्त में 500000 रूपए तक का इलाज करवा सकते हैं।
इस तरह से आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से सरकार देश के गरीब और आर्थिक रूप से निर्बल नागरिकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर रही है। दरअसल सरकार ने अपना ऐसा लक्ष्य बनाया है कि इस योजना के माध्यम से पूरे देश के 10 करोड़ से भी अधिक परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।
अगर आप भी गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन गुजार रहे हैं तो ऐसे में आपको अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन देना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता, दस्तावेज, योजना का उद्देश्य फायदे और आवेदन प्रक्रिया क्या है।
Ayushman Card Apply Online
आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से हमारी सरकार के द्वारा देश के जरूरतमंद और गरीब परिवारों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है। दरअसल हमारे देश में आज भी करोड़ों की तादाद में ऐसे गरीब नागरिक रहते हैं जो अपना जीवन काफी ज्यादा आर्थिक संघर्ष के साथ गुजार रहे हैं।
ऐसे में इन गरीब परिवारों में यदि कोई व्यक्ति किसी पुराने रोग से पीड़ित है या अचानक दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो तब इलाज की समस्या काफी बड़ी बन जाती है। सरकार ने गरीब लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बिल्कुल मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराती है। तो योजना के अंतर्गत जितने भी अस्पताल पंजीकृत हैं इनमें लाभार्थी परिवार बिल्कुल फ्री में इलाज करवा सकते हैं। तो इस योजना के तहत जिनके पास आयुष्मान कार्ड होता है इन्हें 5 लाख रुपए तक की चिकित्सीय सुविधा वार्षिक तौर पर प्राप्त होती है।
आयुष्मान कार्ड योजना का उद्देश्य
आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से हमारी सरकार का यही उद्देश्य है कि देश के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को इलाज की सुविधा बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराई जाए। दरअसल गरीब व्यक्ति किसी बीमारी के इलाज का खर्च उठाने के योग्य नहीं होते हैं तो इस वजह से सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है।
इस तरह से सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि योजना के तहत देश के ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों के पास आयुष्मान कार्ड हो। दरअसल जिनके पास आयुष्मान कार्ड होता है इन्हें देश के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है।
आयुष्मान कार्ड योजना के फायदे
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बन जाता है इन्हें तब बहुत सारे फायदे मिलते हैं जिन्हें हमने नीचे सूचीबद्ध किया है –
- आयुष्मान कार्ड देश के सभी गरीब नागरिकों को दिया जाता है ताकि वे मुफ्त में इलाज करवा सकें।
- इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का बिल्कुल फ्री में स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराती है।
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद आप देश के निजी और सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं।
- यदि व्यक्ति के साथ कोई आपातकालीन स्थिति हो जाती है तो तब आयुष्मान कार्ड का उपयोग करके तुरंत उपचार करवाया जा सकता है।
- देश के जो गरीब नागरिक किसी रोग से लंबे समय से परेशान हैं वे भी अपना इलाज फ्री में करवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड जो भी देश के गरीब नागरिक बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए इन्हें निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है –
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति भारत का मूल निवासी हो।
- योजना के तहत केवल वही व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखते हैं।
- ऐसे परिवार जिनके नाम को सामाजिक व आर्थिक एवं जाति गणना में सम्मिलित किया गया है वे फायदा ले सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
जिन गरीब नागरिकों को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो ऐसे में इनके पास कुछ दस्तावेज जरूर होने चाहिएं –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार फोटो
- मोबाइल नंबर
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जो भी पात्रता रखने वाले गरीब परिवार अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन निम्नलिखित तरीके के माध्यम से आवेदन दिया जा सकता है –
- आयुष्मान कार्ड के पंजीकरण के लिए सर्वप्रथम आपको संबंधित योजना की वेबसाइट पर जाना है।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आई एम एलिजिबल वाला विकल्प ढूंढ कर आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
- यहां अब आपके सामने लॉगिन फार्म आएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है।
- आगे आपको फिर अपना जिला, अपना राज्य, अपनी तहसील और गांव को चुन लेना है।
- यहां अब आपको आगे आधार संख्या को दर्ज करने के बाद खोजें वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सारे परिवार के सदस्यों की सूची आपके सामने खुल जाएगी आपको जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाना है इसके कार्ड की स्थिति को अब चेक कर लेना है।
- आगे आपको ई-केवाईसी वाले विकल्प के ऊपर को दबाकर आधार और मोबाइल नंबर को लिखकर ओटीपी वेरीफाई करना है।
- इस तरह से आप जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाना है इसकी सारी जानकारी को और मोबाइल नंबर लिखकर सबमिट का बटन दबा देना है।