Ola S1 Pro Plus Full Details: जैसा कि हम सभी जानते हैं देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर नेट माता कंपनी यानी ओला ने बेंगलुरु में आयोजित अपनी इवेंट में देश का सबसे पावरफुल और ज्यादा ड्राइविंग रंगे वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी ओला S1 प्रो प्लस लॉन्च कर दिया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर gen 3 प्लेटफार्म पर बनाया गया है और इसी प्लेटफार्म पर लगभग ओला कंपनी ने 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं जिसमें से सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 प्रो प्लस है तो आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज किस लेख में दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं.
Ola S1 Pro Plus Full Details
आपको बता दें ओला कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लेक्सी मॉडल है जो कि दो अलग-अलग बैट्री पैक ऑप्शन के साथ आता है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 4kwh क्षमता वाला बैट्री पैक और 5kwh बैटरी पैक देखने को मिल जाता है, जैसा कि हम आपको बता चुके हैं ओला कंपनी का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 प्रो प्लस है जिसमें 13 किलोवाट क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक का सबसे पावरफुल है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले में अभी तक कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च नहीं हुआ है कंपनी के दावे के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मैच 2.1 सेकंड में ही जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है और टोटल टॉप स्पीड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 141 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ओला S1 प्रो plus में भी दो बैट्री पैक ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जिसमें छोटा बैटरी बैकअप ऑप्शन लगभग सिंगल चार्ज पर 242 किलोमीटर का सफर प्रदान कर सकता है वहीं 5.3kwh क्षमता वाला बैटरी बैक ऑप्शन लगभग सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार Ride मोड मिल जाते हैं हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और Eco.
ओला कंपनी द्वारा पहली बार किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुएल चैनल एंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम दिया गया है अभी तक किसी कंपनी द्वारा किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं दिया गया लेकिन ओला कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में पीछे और आगे की तरफ दोनों तरफ डुएल चैनल एंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम दिया गया है, और तो और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला कंपनी का नया टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसे ब्रेक बाय वायर नाम दिया गया है इस टेक्नोलॉजी की मदद से 15% तक रेंज में बढ़ोतरी देखने को मिलती है और बैटरी Pack की भी लाइफ दुगनी हो जाती है.
कीमत की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वेरिएंट है सस्ता वेरिएंट लगभग 155000 की कीमत पर आ जाता है जो की एक्स शोरूम प्राइस है टॉप मॉडल लगभग 170000 की एक्स शोरूम कीमत पर आ जाता है यह कीमत एक्स शोरूम प्राइस है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 कलर ऑप्शंस मिल जाते हैं.