30000 में कौन सा बिजनेस करें (20 यूनिक और नए business ideas)

Share on FacebookShare on Twitter

30000 me konsa business kare: आज के समय में जब नौकरी पाना मुश्किल हो रहा है और हर कोई खुद का कुछ बिजनेस शुरू करना चाहता है, तो 30,000 रुपये में एक छोटा बिजनेस शुरू करना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस छोटी-सी रकम में भी आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, क्युकी छोटे शहरों और गांवों में भी कई ऐसे बिजनेस आइडियाज हैं, जिन्हें आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसे बड़ा कर सकते हैं। 

अगर आप सोच रहे हैं कि 30,000 रुपये में कौन सा बिजनेस शुरू करें, तो आपको बता दूं कि 30,000 रुपये में शुरू करने के लिए गए कई बिजनेस आइडियाज, जैसे कि सिलाई-कढ़ाई, छोटे फूड वैन या फिर हस्तशिल्प (हैंडमेड) प्रोडक्ट्स का बिजनेस, आपको शुरुआती चरण में ही अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं। इस रकम में आप एक छोटा आर्गेनिक मसाले, बेकरी या फिर एक मिनी बुक स्टोर भी खोल सकते हैं। 

अगर आप कस्टमर की जरूरतों और मार्केट डिमांड पर ध्यान देंगे, तो आपका बिजनेस जल्दी ही अच्छा मुनाफा देने लगेगा। इसमे सबसे खास बात यह है कि आप इन बिजनेस आइडियाज को अपनी रुचि और स्किल्स के अनुसार चुन सकते हैं, ताकि आपको काम के साथ मजा भी आए और मुनाफा भी हो। तो चलिए अब जल्दी से जानते है की ऐसे कौन कौन से बिजनेस है जिसे आप 30 हज़ार रूपए में शुरू कर सकते है। 

/

1. 30,000 में सिलाई कढ़ाई का बिजनेस