Jio Prepaid Plan : कुछ दिन पहले ही जियो कंपनी ने हॉट स्टार को खरीद लिया था और अब ये जियो हॉट स्टार (Jiohotstar) के नाम से जाना जाता है और अब रिलायंस कंपनी ने इस को घर घर तक लेजाने के लिए बहुत ही सस्ता प्रीपेड प्लान लांच किया है . अभी फ़िलहाल आप जियो हॉट स्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में पा सकते है, जिसमे आप मूवी , आई सी सी के सभी क्रिकेट मैच देख सकते है . साथ ही आप अपने सभी लोकप्रिय शो और स्पोर्ट्स के मैच देख सकते है .
949 रुपये से रिचार्ज करने पर मिलेंगा जियो हॉट स्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
अगर आप अपने जियो फ़ोन में 949 रुपये का रिचार्ज करवाते है तो आपको 3 महीने के लिए 149 रुपये कीमत का जियो हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन आसानी से मिल जायेंगा . आप हॉट स्टार की सब सुख सुविधाए तो ले ही सकते है साथ ही साथ आप बहुत से अन्य फीचर में पा सकते है ये जानकारी इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएँगी .
जियो 949 प्लान की वैधता और डाटा
- jio का ये 949 वाले की प्लान 84 दिन तक वेध रहेंगा यानी की आपको इतने दिन तक कोई भी रिचार्ज करवाने की जरूत नहीं है .
- इस प्लान में आपको रोज अनलिमिटेड हाई स्पीड 5g डाटा मिलेंगा और साथ में रोज का 2 जीबी के करीब 4g डाटा भी मिलेंगा .
- इसमें आपको रोज कितनी भी कॉल कर सकते है और रोज के आपको 10 एस एम एस फ्री में मिल जायेंगे .
- यही नहीं आपको 3 महीने के लिए jio हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जायेंगा जिसमे आप अपने मनपसंद प्रोग्राम देख सकते है .
लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होंगा की जब जियो हॉट स्टार के प्रोग्राम देखते तो आपको इसमें विज्ञापन भी दिखाई देंगे और आप एक समय में एक ही मोबाइल में इसका पर्योग कर सकते है .
जियो हॉट स्टार सब्सक्रिप्शन प्लान
- सुपर प्लान जो की 3 महीने के लिए मिलेंगा और कीमत 299 रुपये
- एक साथ में 2 डिवाइस में आप देख सकते है
- आप मोबाइल में और स्मार्ट टी वी में आप 1080 क्वालिटी में देख सकते है
प्रीमियम प्लान (3 महीने के लिए 499 रुपये में )
- प्रीमियम प्लान में आपको कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे
- आप सभी प्रोग्राम 4k क्वालिटी में देख पायेंगे