भारत में कौन सी नौकरी की ज्यादा मांग है?, 2024 में कौन सी नौकरियों की मांग होगी, अभी कौन सा जॉब ट्रेंड कर रहा है?, भारत में कौन सी नौकरी की मांग है?, Which Jobs are in Demand in India?
फिलहाल भारत में ऐसी काफी सारी नौकरियां हैं जिनकी मांग पहले से काफी कम हो गया है। जिसके चलते इन कम मांग वाले नौकरी को करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है की आप कोई ऐसा नौकरी करें जिसको मांग ज्यादा हो।
दोस्तों, अगर आप भी जॉब की तलाश में हैं और जानना चाहते हैं की भारत में कौन सी नौकरी की मांग है? तो इस लेख को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इसमें हम आपको कुछ ऐसे जॉब्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मांग इंडिया में अच्छी खासी बढ़ रही है और इसमें तनख्वाह भी काफी अच्छा मिलता है।
इस पोस्ट में आप जानेंगे –
भारत में कौन सी नौकरी की मांग है?
भारत में फिलहाल डाटा स्सिंटिस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, क्लाउड डेवलपर, AI स्पेशलिस्ट आदि नौकरी की मांग है। अगर आप इन High Demanding Jobs को करते हैं, तो आपको सैलरी भी काफी ज्यादा मिलता है।
हांलकी इनके लिए आपको कुछ जरूरी Exams देने होंगे और अच्छे खासे Marks के साथ पास भी होना होगा, तब जा के आप इन जॉब्स को कर सकेंगे। चलिए दोस्तों, अब इनके बारे में एक एक करके विस्तार से जानते हैं।
Data Scientist
जैसा की नाम से ही पता चलता है की इसमें डेटा के आंकलन, गणना और प्रभावों का विश्लेषण किया जाता है। इस काम को करने के लिए एक प्रोफेशनल की जरूरत होती है। बढ़ते टेक्नोलॉजी के युग में Data Scientist को जॉब्स की मांग भी बढ़ते जा रही है।
इस जॉब को करने के लिए आपके पास प्रोग्रामिंग, स्टेटिक्स, मशीन लर्निंग, लिनियर अलजेबरा, डेटा विजुलाइजेशन, डेटा रेंगलिंग और केलकलस, सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग आदि जैसे स्किल्स का होना काफी जरूरी है। डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलैक्ट्रिकल इंजिनियरिंग, मैथ्स या इससे संबंधित फील्ड में बैचलर की डिग्री होना जरूरी है।
डिग्री हासिल कर लेने के 1 – 2 साल में आप Data Scientists बन सकते हैं। एक Data Scientist की औसतन आय 3 लाख रुपए महीना होता है। जिसमें सालाना सैलरी की बात करें तो यह 15 लाख रुपए तक जा सकता है।
सोर्स – नवभारत टाइम्स
यह भी पढ़ें : क्या कोई डाटा साइंटिस्ट 1 करोड़ कमा सकता है?
Cyber Security Analyst
Cyber Security Analyst का काम होता है इंटरनेट में हो रहे अपराधों पर नजर रखना या कम करना। यह Internet से जुड़ी नौकरी है, इसमें आपको इंटरनेट के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाएगा। दोस्तों, अगर आप इसमें करियर बनाने की सोच रहे तो आपको जानकर खुशी होगी की इस फील्ड में लगातार मांग बढ़ते जा रही है।
साथ ही इसमें वेतन भी काफी अच्छा मिलता है। साइबर सिक्योरिटी ऑनलाइन हो रहे अपराधों को कम करने की एक शाखा होती है। जिसके तहत एथिकल हैकर्स (Ethical Hackers) की एक बड़ी टीम आपका डेटा चोरी होने, डिलीट होने या आपके किसी भी डिवाइस को नुकसान होने से बचाते हैं।
इसके लिए भारत में कई सारी यूनिवर्सिटी मौजूद हैं, जहां से आप Cyber Crime की पढ़ाई कर सकते हैं। वहीं इसमें 18 से 20 लाख तक का पैकेज आपको मिल सकता है और जो काफी लंबे समय से यह काम कर रहे होते हैं उनका पैकेज 25 लाख तक चला जाता है।
सोर्स – न्यूज़ 18 हिंदी
Full-Stack Developer
जो युवा टेक्निकल समझ रखते हैं उनके लिए फुल स्टैक डेवलपर (Full-Stack Developer) एक उभरता हुआ करिअर ऑप्शन बनता जा रहा है। यहां आपको बैकएंड और फ्रंट एंड टेक्नोलॉजीज पर काम करना होता है।
उस्टैक डेवलपर का काम होता है एक पूर्ण स्टैक वेब एप्लीकेशन का निर्माण करना, वेब डेवलपमेंट, फ्रंट-एंड, बैक-एंड, डेटाबेस और सर्वर को एक साथ इंटीग्रेट करना, डेटाबेस प्रोग्रामिंग और सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन इत्यादि करना। यह भी टेक्नोलॉजी से जुड़ा एक कैरियर विकल्प है।
इस जॉब को पाने के लिए आपको JavaScript, HTML, CSS, React, Node.js, Angular और Express.js जैसे चीजों का ज्ञान होना चाहिए। इसमें आपको 5 से 8 लाख रुपए का पैकेज आराम से मिल सकता हैं।
अमर उजाला वेबसाइट के अनुसार एक फूल स्टॉक डेवलपर को सलाना सैलरी 10 से 30 लाख रुपए तक होती है।
सोर्स – अमर उजाला
यह भी पढ़ें : लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?
Project Manager
सभी कंपनियों में अलग-अलग प्रकार के कई सारे प्रोजेक्ट का संचालन होता है, जिसका नेतृत्व एक प्रोजेक्ट मैनेजर करता है। लेकिन बतौर एक प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में आपकी कमाई भारत के अलग-अलग कंपनी में आग अलग होगी। यह बाकी जॉब्स को तरह नहीं है।
अगर आपकी रुचि बिजनेस में हैं और आप एक Project Manager बनना चाहते हैं तो सबसे पहले एक इस पद पर पहुंचने के लिए आपके पास बिजनेस से संबंधित काफी कुछ जानकारी और अनुभव की आवश्यकता होगी। आपकी तनख्वाह आपके अनुभव और आपके निर्णयों के आधार पर कम या ज्यादा होगा।
एक प्रोजेक्ट मैनेजर को सैलरी 5 लाख सालाना से 10 लाख तक हो सकती है। हांलकी यह कम या ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि इसमें सैलरी पूरी तरह से आपके ऊपर डिपेंड करता है। वहीं अगर आप बाहरी देशों में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करते हैं तो आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।
सोर्स – बिहार हेल्प
Cloud Developer
कोरोना महामारी के बाद से चीजें काफी ज्यादा बदल चुकी है, अब हर चीज का डिजिटल मेकओवर होने लगा है। भारत में कौन सी नौकरी की मांग है? के लिस्ट में अगला नाम है Cloud Debveloper का। क्लाउड डेवलपर का मांग फिलहाल भारत में काफी ज्यादा बढ़ चुका है।
इसमें आपको पेशेवर ऑटोमेशन, इंटीग्रेशन और ऑर्केस्ट्रेशन सहित क्लाउड के लिए प्रोग्रामिंग सॉल्यूशंस जैसे काम करना होता है। इसमें आपको क्लाउड, इंटरनेट पर मौजूद सर्वर और उन सर्वरों पर चलने वाले डेटाबेस, वेबसाइट्स और सॉफ़्टवेयर की जांच करना होता है।
एक क्लाउड डेवलपर को एवरेज सैलरी 11 लाख सालाना होता। हांलकी इससे अधिक और कम भी होता है, लेकिन यह आपके ऊपर है की आप कैसे और कौनसे चीजों हेतु इस काम को कर रहे हैं।
सोर्स – नवभारत टाइम्स और फोर्ब्स
यह भी पढ़ें : कौन सी सरकारी नौकरी प्रति माह 50000 वेतन देती है?
Human Resources Manager
HR Manager को मैनेजमेंट के सबसे अच्छे जॉब्स में से एक माना जाता है। इनका काम कंपनियों में होता है, एक HR मैनेजर का काम कंपनी में सिर्फ हायरिंग करना ही नहीं होता बल्कि कर्मचारियों को बेहतर माहौल प्रदान करना भी होता है। साथ ही उनके वेलफेयर हेतु काम करने जैसी जिम्मेदारियां भी इन पर होती है।
Human Resources Manager में डिप्लोमा के लिए आपका 12वीं पास होना बहुत जरूरी है। इसमें एक वर्ष का सर्टिफिकेट लेवल का कोर्स होता है। इस कोर्स में आपको सामने वाले इंसान को एक रिसोर्स के रूप में प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कैसे करना है यह स्किल सिखाई जाती है।
जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की कई जॉब सर्च वेबसाइट्स के हिसाब से भारत में एचआर मैनेजर की एवरेज सैलरी सालाना 8 से 10 लाख रुपये है। जबकि इसकी हाईएस्ट सैलरी पैकेज 16 से 17 लाख रुपये है। लेकिन दोस्तों, यह कंपनी और आपके स्किल के ऊपर भी काफी हद तक निर्भर करता है।
सोर्स – न्यूज़ 18 हिंदी
AI Specialist
भारत में कौन सी नौकरी की ज्यादा मांग है? की लिस्ट में अगला नाम है AI Specialist की। आज का योग डिजिटल युग है और AI (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में आज काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो चुका है। ऐसे में इससे संबंधित कई सारे जॉब्स भी निकलें है।
बता दें की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियरिंग का ही एक ब्रांच होता है। जिसके तहत विद्यार्थियों को एआई संबंधित जानकारी, रोबोट की डिजाइनिंग, उनकी प्रोग्रामिंग, एप्लीकेशन निर्माण, सिस्टम मेंटीनेंस, रिसर्च, ऑपरेशन टेस्टिंग, रिपेयरिंग आदि जैसे चीजों के बारे में बताया जाता है।
इसके लिए भी भारत में काफी सारे Institute भी मौजूद हैं। जहां से आप AI स्पेशलिस्ट बनने की पढ़ाई कर सकते हैं। इसमें आपकी 4 लाख सालाना से लेकर 14 लाख सालाना तक हो सकता है।
सोर्स – जी न्यूज और नॉलेज हट
यह भी पढ़ें : BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?
Cloud Architect
भारत में कौन सी नौकरी की मांग है? : हमारा अगला जॉब है Cloud Architect जिसकी मांग भारत में काफी ज्यादा बढ़ते जा रही है। इसके लिए आपको काफी कठिन परीक्षा पास करना होगा। क्लाउड आर्किटेक्ट अन्य जॉब्स की तरह कोई एंट्री लेवल की पोजीशन नहीं है।
बल्कि इसमें आमतौर पर मध्य-स्तर या मध्य-वरिष्ठ स्तर का करियर विकल्प होता है। क्लाउड आर्किटेक्ट के रूप में अगर आप अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास काफी अच्छा आईटी अनुभव होना चाहिए। क्योंकि Cloud Architect के लिए मजबूत तकनीकी कौशल और टीम प्रबंधन कौशल की जरूरत होती है।
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार बतौर एक क्लाउड आर्किटेक्ट आपकी सलाना कमाई 23 लाख तक हो सकती है।
सोर्स – प्रभा साक्षी और ग्लासडोर
FAQs:
1. 2026 में कौन सी नौकरियों की मांग होगी?
2026 तक AI Specialist, Data Scientist, Cloud Architect, HR Manager, Project Manager आदि जैसे नौकरियों की मांग होगी।
2. अभी कौन सा जॉब ट्रेंड कर रहा है?
फिलहाल डाटा साइंटिस्ट और एआई एपिशियलिस्ट की जॉब काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।
निष्कर्ष (भारत में कौन सी नौकरी की मांग है?)
दोस्तों, आपने इस पोस्ट में भारत में कौन सी नौकरी की मांग है? के बारे में जाना। उम्मीद करता हूं की आपको भारत में अभी कौन सा जॉब ट्रेंड कर रहा है? के बारे में विस्तार से पता चल गया होगा। हमने जितने भी नौकरियों के बारे में बताया है उनके अलावा और भी काफी सारे जॉब्स मौजूद है।
जिनकी डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। खैर उनके बारे में कभी और बात करेंगे। दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो, तो कृपया आप कॉमेंट करके हमसे जरूर पूछें, हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें :
[