Ather Rizta Z: वैसे तो भारतीय ऑटो सेक्टर मार्केट में काफी सारे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। लेकिन अगर आप अपने लिए एक बढ़िया फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन काफी प्रीमियम है और साथ ही इसमें आपको फीचर्स भी काफी धाकड़ मिलते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय फाइनेंस प्लान के जरिए और भी सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। तो चलिए आपको इसकी रेंज से लेकर इसके फाइनेंस प्लान की डिटेल बताते हैं।
Ather Rizta Z रेंज
एथर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.7 kWh की एक दमदार लिथियम आयन बैटरी मिलती है जिसके माध्यम से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम रहता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 4.3 kW की PMSM मोटर लगी हुई है जो 22 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। यह एथर Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 km/Hr की रफ्तार से सड़कों पर भगाया जा सकता है।
Ather Rizta Z ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर की ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इसमें आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट वाली साइड पर डिस्क ब्रेक जबकि रियर वाली साइड पर ड्रम ब्रेकर सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसके आगे वाली साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए हैं। जबकि पीछे वाली साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन आपको देखने को मिल जाएंगे।
Ather Rizta Z फीचर्स
बात करी जाए अगर एथर एनर्जी के इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको ऑल एलइडी लाइटिंग सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रोडसाइड अस्सिटेंस, 7 इंच टीएफटी डिस्पले, पैसेंजर फुट्रेस्ट, कैरी हुक, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, मोबाइल एप्लीकेशन, डिजिटल ट्रिप मीटर, कॉल या एसएमएस अलर्ट और ऑटो इंडिकेटर जैसे अनेक फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा।

Ather Rizta Z फाइनेंस प्लान ऑफर
Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,38,547 रुपए है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं बन पा रहा है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 14,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो। जिसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 1,30,293 का लोन अप्रूव करेगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 4,186 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी पड़ेगी।