केंद्र सरकार के द्वारा 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई थी और यह एक ऐसी योजना है जिस देश के पारंपरिक शिल्पकार एवं कारीगरों का आर्थिक विकास होना सुनिश्चित है। यदि आप भी पारंपरिक शिल्पकार या कारीगर है तो आपको योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से 18 पारंपरिक व्यवसाय से जुड़ी हुई लोगों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा एवं प्रशिक्षण प्राप्त करके संबंधित कार्य में लाभार्थी कौशल हासिल कर सकेंगे और फिर अपना स्वरोजगार स्थापित भी कर सकेंगे जिससे वह आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना आर्थिक विकास भी कर सकेंगे।
यदि आपको भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना है तो फिर इसके लिए आपको आवेदन करना होगा और अगर अपने आवेदन पूरा कर लिया है तो फिर आपको टूलकिट ई-वाउचर मिला है या नहीं, इसके बारे में पता करना होगा क्योंकि ई वाउचर के माध्यम से ही आपको आवश्यक औजार खरीदने में आर्थिक लाभ मिलेगा तो आईए जानते हैं कि ई वाउचर प्राप्ति को कैसे चेक कर सकते हैं।
PM Vishwakarma Toolkit Status
पीएम विश्वकर्मा को केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहा है जिसका उद्देश्य देश के हुनरमंद लोगों को उनसे जुड़े हुए व्यवसाय में आर्थिक रूप से मदद करना है एवं जरूरतमंद शिल्पकार और कार्यक्रम को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सरकार के द्वारा ₹15000 तक का टूल किट ई वाउचर प्रदान किया जाता है।
यह योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की देख रेख में चलाई जा रही है जिसके लिए सरकार ने 13000 करोड रुपए का बजट भी तय किया है ताकि देश के सभी पात्र शिल्पकार और कारीगरों को लाभ प्राप्त हो सके। यदि अपने आवेदन किया था और आपने अभी टूल किट स्टेटस चेक नहीं किया है तो आर्टिकल के अंत में बताई गई टूल किट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को फॉलो करें।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ
- लाभार्थियों को सरकार ₹15000 का टूलकिट ई वाउचर प्रदान करती है।
- इस योजना से प्राप्त होने वाले टूलकिट ई वाउचर से आवश्यक उपकरण खरीद सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने से शिल्पकार एवं कारीगर की आर्थिक स्थिति अपेक्षाकृत सुधर जाएगी।
- सरकार के द्वारा योजना में लाभार्थियों को स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है जो बिल्कुल मुफ्त होती है।
- इस योजना में बिना गारंटी के ₹300000 तक का लोन भी प्राप्त हो सकता है।
- लाभार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को 500 रुपये प्रति दिन भत्ता भी दिया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य
भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश के 140 से भी अधिक विश्वकर्मा समुदाय के पारंपरिक शिल्पकारों एवं कारीगरों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध करवा कर एवं उन्हें आवश्यक औजार खरीदने के लिए टूल किट ई वाउचर प्रदान करना है।
ताकि औजार खरीदने में उनका आर्थिक राहत मिल सके साथ में वह अपना स्वरोजगार आसानी से चला सके। इस योजना के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि उन्हें न केवल आर्थिक मदद मिले बल्कि वे अपने काम में दक्षता भी हासिल कर सकें।
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता भी रखी गई है जिसको पूरा करने के बाद संबंधित व्यक्तियों को लाभ दिया जाता है :-
- इस योजना के लिए सभी आवेदकों के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
- कारीगर और शिल्पकार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए केवल शिल्पकार एवं कारीगर ही पात्र माने जा सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत 140 से अधिक विश्वकर्मा समुदाय से जुड़ी जातियों को पात्र माना जाएगा।
- सरकारी पेंशन का लाभ प्राप्त करने वालों को पात्र नहीं माना जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट स्टेटस कैसे चेक करें?
- टूलकिट स्टेटस को चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज में दिए हुए लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी जिसको ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- अब आप ओटीपी वेरीफाई करें और उसके बाद में लॉगिन करना है।
- इसके बाद “Toolkit Status” या “Order Tracking” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप ऑर्डर आईडी या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर PM Vishwakarma Toolkit Status खुल जाएगा।
- यहां से आप जान सकते हैं कि आपको 15,000 रुपये की टूलकिट ई-वाउचर प्राप्त हुई है या नहीं।