हमारी सरकार की तरफ से युवाओं की भलाई के लिए छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को शुरू किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के माध्यम से हमारी भारत सरकार चाहती है कि विद्यार्थियों को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में काम करने से परिचित किया जाए।
इस तरह से विद्यार्थियों को 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की इंटर्नशिप का मौका दिया जाता है। यहां आपको हम बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार अब अपने आवेदन जमा कर सकते हैं और इस छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।
यदि आपको नहीं पता की छात्र इंटर्नशिप प्रोग्राम क्या है तो ऐसे में आप हमारा आज का यह आर्टिकल पूरा पढ़ें और जानें इस बारे में सारी जानकारी। आज इस लेख में हम आपको स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम क्या है यह बताएंगे और इसके अलावा इंटर्नशिप के लिए पात्रता, नियम और शर्तें व आवेदन प्रक्रिया से भी परिचित कराएंगे।
Student Internship Programm
भारत सरकार ने विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम को आरंभ किया है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत की नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संस्था हमारे देश की सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्था के तौर पर जानी जाती है। इस प्रकार से इस संस्था में काम करने के लिए विद्यार्थियों की तीन माह से लेकर 6 माह तक की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।
ऐसे युवा जो इस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो वे अब अपना आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि इंटर्नशिप के दौरान सभी विद्यार्थियों को प्रति महीने 12000 रूपए का वेतन मिलेगा। तो इस तरह से आप अपना आवेदन जमा करके इस इंटर्नशिप को कर सकते हैं।
छात्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए पात्रता
छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम का हिस्सा केवल वही विद्यार्थी बन सकते हैं जिन्होंने निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा किया है –
- विद्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या फिर स्नातकोत्तर या शोध स्तर में शिक्षा हासिल की हो।
- छात्र की उम्र 25 साल से ज्यादा ना हो क्योंकि तब इन्हें इंटर्नशिप का मौका नहीं मिलेगा।
- विद्यार्थी का एकेडमिक रिकॉर्ड काफी शानदार होना जरूरी है क्योंकि ऐसे विद्यार्थियों को ही अवसर दिया जाएगा।
छात्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के नियम
भारत सरकार ने छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए कुछ नियम और शर्तें भी निर्धारित की हैं। आपको यहां जानकारी के लिए बता दें कि जिन छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी और सूचना संचार प्रौद्योगिकी यानी आईसीटी की जानकारी होगी तो इन्हें प्राथमिकता प्राप्त होगी।
इसके अलावा हम आपको यह भी जानकारी के लिए बता दें कि जिन उम्मीदवारों को इस इंटर्नशिप के लिए चुना जाएगा इन्हें गोपनीयता और गैर-प्रकटीकरण वाले समझौते पर अनिवार्य तौर पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे। इस तरह से छात्रों को अपने काम की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए सुनिश्चित होना होगा।
इसके अलावा हम यहां यह भी बता दें कि जब इंटर्नशिप पूरी हो जाएगी तो तब छात्रों को संबंधित प्रमुख अथवा क्षेत्रीय कार्यालय में सौंपें गए विषय पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रदान करनी होगी। इंटर्नशिप के समाप्त होने के बाद फिर विद्यार्थियों को अनुभव पत्र या फिर अनुशंसा पत्र दिया जाएगा।
छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन कैसे करें?
जो भी विद्यार्थी छात्र इंटर्नशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इन्हें अपना आवेदन कुछ इस प्रकार से जमा करना होगा –
- सर्वप्रथम आप सभी विद्यार्थियों को संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां पर अब आपको होम पेज पर छात्र इंटर्नशिप प्रोग्राम से संबंधित लिंक ढूंढ कर आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के तुरंत बाद ही आपके सामने इंटर्नशिप के लिए आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको भरना है।
- इसके बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जो भी छात्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए जरूरी है इन्हें अपलोड करना है।
- सबसे अंत में आपको अपना आवेदन फॉर्म चेक करना है और फिर सबमिट वाला बटन दबा देना है।