उत्तर प्रदेश राज्य सरकार तथा वर्तमान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छी पहल की जा रही है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा से जोड़ने हेतु उन्हें फ्री में लैपटॉप दिए जाने वाले हैं।
राज्य की इस फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं 12वीं के स्कूली विद्यार्थियों से लेकर स्नातक में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए तक लैपटॉप मिल पाएंगे। बताते चलें कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य विद्यार्थियों के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा।
अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य से हैं तथा सरकारी स्कूल या कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए इस योजना के बारे में अधिक डिटेल जरूर प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आप इस योजना में आवेदन कर सके तथा सरकारी तौर पर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके।
UP Free Laptop Yojana
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश राज्य में पिछले वर्षों में भी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लैपटॉप वितरित किए गए हैं जिसमें विद्यार्थियों का काफी हद तक तकनीकी विकास हो पाया है। इसी क्रम में वर्ष 2025 में भी राज्य सरकार के द्वारा लैपटॉप वितरण करने हेतु लगभग 1800 करोड़ रुपए का वित्तीय बजट तैयार कर लिया गया है।
अभ्यर्थी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड में आवेदन कर सकते हैं।
जो विद्यार्थी लैपटॉप योजना में आवेदन करते हैं तथा उनका आवेदन स्वीकृत हो जाता है उनके लिए जिला स्तरीय लैपटॉप वितरण कैंप आयोजित किए जाएंगे तथा इन्हीं कैंपों के माध्यम से उन्हें लैपटॉप दिया जाएगा।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए पात्रता
उत्तर प्रदेश राज्य की फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए निम्न पात्रता मापदंड लागू किए गए हैं :-
- इस योजना में केवल उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिए ही पात्र किया गया है।
- कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ कॉलेज तक के विद्यार्थी योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- विद्यार्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर वर्ग की ही होनी चाहिए।
- उसकी कक्षा आठवीं, दसवीं तथा 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास आपने पहचान तथा शिक्षा संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हो।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट
जो विद्यार्थी उत्तर प्रदेश राज्य की फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत आवेदन करते हैं उनके आवेदन की स्वीकृति के आधार पर लाभार्थी सूची को भी जारी किया जाएगा। बता दे की लैपटॉप योजना की है सूची जिलेवार जारी होगी जिसमें नाम होने पर ही विद्यार्थी के लिए लैपटॉप मिल पाएगा। यह लिस्ट योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिल जाएगी।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना के फायदे
यूपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत लैपटॉप मिल जाने से विद्यार्थियों के लिए निम्न फायदे होंगे :-
- लैपटॉप के माध्यम से विद्यार्थी अपनी शिक्षा में तकनीकी प्रोग्रेस को जोड़ पाएंगे।
- विद्यार्थी लैपटॉप की सहायता से देश की विशिष्ट ऑनलाइन क्लासों से भी ज्वाइन हो पाएंगे।
- तकनीकी क्षेत्र में विद्यार्थियों का विकास होने पर भी ऑनलाइन नौकरियां के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
- लैपटॉप की मदद से विद्यार्थी प्रभावशाली प्रोजेक्ट तथा प्रयोजनाएं तैयार कर सकते हैं।
- अब विद्यार्थियों का हर जगह स्वतंत्र रूप से अध्ययन कर पाना आसान होगा।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही फ्री लैपटॉप योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को तकनीकी माध्यम से जोड़ सके तथा अपनी भविष्य के लिए अधिक से अधिक उन्नति कर सके। बताते चलें कि राज्य सरकार के उद्देश्य अनुसार इस वर्ष 25 लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए फ्री लैपटॉप योजना से लाभार्थी किया जाएगा।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश में फ्री लैपटॉप योजना के लिए अप्लाई करने हेतु प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से होगी :-
- सबसे पहले योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा जो सरकारी कार्यालय या फिर आधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगा।
- प्राप्त हुए इस आवेदन पत्र में विद्यार्थी की संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक करना होगा।
- इसके बाद विद्यार्थी के अनिवार्य दस्तावेजों की फोटोकापी को आवेदन के साथ जोड़ना होगा।
- अब अपने आवेदन फार्म को जिला प्रशासन कार्यालय में जमा कर देना होगा।
- इस प्रकार से योजना में आवेदन सफल हो जाएगा इसके बाद विद्यार्थी लैपटॉप के लिए दावेदार हो सकते हैं।
- जो विद्यार्थी योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपने फार्म तथा दस्तावेजों को सबमिट कर सकते है।