Xiaomi 108 cm 4k LED Smart TV: आज मैं आपके सामने 43 इंच xiaomi LED 4K TV लेकर आया हूं जिस पर 4999 का अमेजॉन पर रिपब्लिक डे सेल के तहत डिस्काउंट मिल रहा है. यह 4K एलइडी टीवी में आपको डॉल्बी विजन साउंड टेक्नोलॉजी दी जाएगी इसके अलावा इसमें आपको 60 हज की डिस्प्ले देखने को मिलती है.
आप भी अपने घर के लिए 4K एलइडी टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको यह लेख एक बार जरूर करना चाहिए. आज के इस लेख में हम इसकी महीने की EMI कितनी बनेगी यह भी बताएंगे. चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज के इस लेख में.
डिस्काउंट और किस्त
बता दो इस समय इस पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जहां पर यह पहले 34000 में मिल रही थी अभी आपको मात्र 23999 में मिल रही है. इस पर पूरे 9999 का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के डेबिट कार्ड से इसको 24 महीने की फाइनेंस प्लान पर 16% ब्याज दर पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको हर महीने 1175 किस्त के रूप में देने होंगे.
फीचर और स्पेसिफिकेशन देखिए
श्यओमी कीजिए 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी 43 इंच की है और इसमें आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट और फ्लैट स्क्रीन डिजाइन दिया गया है. स्पेशलिटी स्मार्ट टीवी में 20 वाट का साउंड आउटपुट दिया है जो की डॉल्बी एटम विशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. श्यओमी की इस 4K एलइडी टीवी में गूगल टीवी का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है और यह वॉइस असिस्टेंट के साथ आती है.
इसमें आपको कई सारे एप्लीकेशन का सपोर्ट जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जिओ सनेमा , सोनीलिव और हॉटस्टार आदि एप्लीकेशंस का सपोर्ट देखने को मिलेगा. इसमें आपको कार्ड कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो की 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. PS4 के एलईडी का कुल वजन 4.5 किलोग्राम है.