देवरिया। जनपद के भटनी ब्लॉक मुख्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ समेत सभी कर्मियों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामना दी।
बीडीओ परशुराम राम ने कहा कि यह केवल रंगों का त्योहार ही नहीं बल्कि प्रेम,सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक भी है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत विंध्याचल सिंह ने कहा कि रंगो का यह त्योहार वैमनस्य और द्वेष को त्यागकर प्रेम और भाईचारे को अपनाने का संदेश देता है।
कार्यक्रम मे सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अजय कुशवाहा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम समाज में प्रेम,भाईचारे और सौहार्द्र को बनाए रखेंगे। होली का यह पर्व हमें आपसी भेदभाव मिटाकर एकता और सद्भाव की सीख देता है। कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान इंदल यादव,आशुतोष यादव,अवधेश यादव के अलावा अजय मिश्र,गिरिजेश दूबे,राजन गुप्ता, दुर्गेश शर्मा, अजय दूबे,नवनीत मिश्र,मनीष मद्देशिया,अरविन्द पाठक,सतीश शर्मा,प्रेमशंकर यादव,शैलेश गिरी,हरीशरण यादव, कमलेश यादव, संतोष शर्मा,दूरबीन यादव,हेमनारायण यादव, गोरा आदि मौजूद रहे।