हरियाणा की सेनी सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत गुरुग्राम के पास ऐसे शहर बसाए जायेंगे जो की सिंगापूर और लन्दन जैसे होंगे . इसके लिए हरियाणा सरकार कुल मिलकर 50 हजार हेक्टयेर भूमि का अधिग्रहण करेंगी और इन शहरो में सारी सुविधा होगी . यहाँ पर इंडस्ट्रियल अलग से लगायी जायेंगी और लोग अलग से रहेंगे और हर एक शहर की आबादी 18 लाख के करीब रखी जाएँगी .
कहा बनाये जायेंगे ये 5 शहर
हरियाणा में ये जो आधुनिक शहर बनाने की शुरवात की गयी है ये कुंडली से लेकर मानेसर तक बनाये जायेंगे और इन शहर में तमाम तरह की सुविधा होंगी . आपको बता दे की मुख्यमंत्री सेनी की कुछ समय पहले ब्रिटेन के कमिश्नर से मुलाकात हुई थी और उन्होंने ने ही सिंगापूर और लन्दन जैसे शहर बनाने का पर्स्ताव दिया था .
क्या कुछ होंगा नए शहर में
जो नया शहर हरियाणा में बसाए जायेंगे यहाँ पर तमाम तरीके की सुविधा होंगी.
- सबसे पहले तो यहाँ पर कभी भी लाइट नहीं जाएँगी यहाँ पर लाइट हॉट लाइन के तर्ज पर दी जाएँगी .
- दूसरा यहाँ पर ग्रीन फील्ड बनाया जायेंगा यानी की इको फ्रेंडली शहर बसाया जायेंगा .
- यहाँ पर लोगो की सुविधा के लिए शोपिंग काम्प्लेक्स हर एक सेक्टर में बनाये जायेंगे .
- यहाँ पर कार और मोटर साइकिल के अलग ट्रैक होंगा और पैदल चलने वालो और साइकिल चलाने वालो के लिए अलग ट्रैक बनाया जायेंगा .
- यहाँ पर कण्ट्रोल टावर होंगा जहा से शहर की सब चीजों को आराम से कण्ट्रोल किया जायेंगा .
- नए शहरों में कचरा निपटान के लिए भी अलग ही सिस्टम बनाया जायेंगा .