इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और सभी लोग शादी के बंधन में बंध कर मजे कर रहे है वो शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए गोवा या फिर हिल स्टेशन पर चले जाते है . ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सामने आ रहा है जहा पर एक डॉक्टर ने एक लड़की से शादी की और शादी के बाद डॉक्टर पति पा कर महिला भी बहुत ज्यादा खुश थी . यही नहीं ऐसा दामाद पा कर लड़की का पिता भी बहुत ही ज्यादा खुश हो गया था, लेकिन शादी के बाद जब डॉक्टर और उसकी पत्नी हनीमून मनाने के लिए गोवा गए . वहा पर जा कर डॉक्टर ने एक ऐसी हरकत की जिसको देख कर पत्नी चीख पड़ी और घर वापिस भाग आई .
महिला ने करवाया दहेज़ का मुकदमा दर्ज
आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली एक नयी विवाहिता ने डॉक्टर के खिलाफ दहेज़ का मुकदमा दर्ज करवाया है , महिला का कहना है की शादी के तुरंत बाद ही लड़के ने दहेज़ के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था . उनका कहना है की उनकी शादी 12 फरवरी को डॉक्टर रत्नेश गुप्ता से हुई थी और शादी के बाद उनके साथ मारपीट हुई और इसमें उसका साथ मेरे सास ने भी दिया था .
हनीमून वाले दिन भी हुई हरकत
लड़की का कहना है की उसकी शादी के तुरन्त बाद जब वो ससुराल गयी तो अगले दिन ही उसको दहेज़ के लिए मारपीट होने शुरू हो गयी थी , जिसका पता उन्होंने अपने मायके वालो को दिया . लेकिन मायके वालो के समझाने के बाद भी उसको दहेज़ के लिए रोज परेशान किया जाने लगा , इसके बाद उसका पति उसको हनीमून के लिए गोवा लेकर गया . वहा रात को उसके पति ने उसके साथ मारपीट भी की और गला घोटकर जान से मारने की कोशिश भी की गयी , लड़की ने अपने मायके वालो को फ़ोन किया .
इस बात की जानकारी जब मायके वालो को लगी तो वो तुरंत फ्लाइट बुक करके गोवा पहुचे और अपनी लड़की को लेकर वापिस लोट आये , यहाँ पर आने के बाद उन्होंने लड़के और उसके परिवार के खिलाफ दहेज़ उत्पीडन का केस दर्ज करवाया . पुलिस ने भी उनका केस दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी है और सभी चीजो की जांच की जा रही है .