अगर आप भी सरकारी रोजगार की तलाश में है तो आपके लिए जानकर खुशी होगी कि हाल ही में मार्च महीने की शुरुआत में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानि सीआईएफ में कांस्टेबल सहित ट्रेड्समैन के पदों के लिए आधिकारिक विज्ञापन को जारी कर दिया गया है।
बताते चलें कि विभाग के द्वारा इस विज्ञापन में इन महत्वपूर्ण रिक्ति के लिए 1161 पदों का जिक्र किया गया है जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस भर्ती में आवेदन का कार्य ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जा रहा है।
भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही यानी 3 मार्च 2025 से प्रारंभ कर दिया गया है। भर्ती के इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार 3 मार्च 2025 से लेकर 3 अप्रैल 2025 तक आराम से अपने आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
CISF Constable Recruitment
सीआईएसफ डिपार्टमेंट में कांस्टेबल भर्ती के लिए यह रिक्रूटमेंट काफी लंबे समय के बाद सामने आया है जिसके अंतर्गत उम्मीदवार बढ़ चढ़कर भर्ती में आवेदन कर रहे हैं। आवेदन की स्थिति के तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है की भर्ती में प्रतियोगिता स्तर काफी उत्कृष्ट होने वाला है।
भर्ती में जारी की गई पद संख्या सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रकार से आवंटित की गई है जिसकी पर्याप्त जानकारी उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही देखने को मिल पाएगी। आइए इस आर्टिकल में हम भर्ती की योग्यता संबंधी जानकारी आपके लिए बताते हैं।
सीआईएसफ कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
सीआईएसफ कांस्टेबल समिति अन्य पदों के लिए योग्यता संबंधी विवरण निम्न प्रकार से है :-
- भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की नागरिकता मूल रूप से भारतीय होनी चाहिए।
- साथ ही में शैक्षिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार बेसिक कक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ हो।
- ट्रेडमैन के पदों के लिए उम्मीदवार के पास आईटीआई डिप्लोमा होना भी जरूरी है।
- भर्ती में योग्यताओं से जुड़ी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अध्ययन जरूर करें।
सीआईएसफ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
सीआईएसफ भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने पर शुल्क का प्रावधान भी लागू किया गया है जो केवल अनारक्षित श्रेणियां की उम्मीदवारों के लिए ही भरना होगा। बता दें की अनारक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क लगेगा इसके अलावा सभी आरक्षित श्रेणी की उम्मीदवार भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
सीआईएसफ भर्ती के लिए आयु सीमा
सीआईएसफ कांस्टेबल की भर्ती में आयु सीमा निम्न प्रकार से है :-
- इस भर्ती के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष या उससे ऊपर की होनी चाहिए।
- 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 23 वर्ष तक की आयु की उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाने वाली है।
- भर्ती में आरक्षित श्रेणी की उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
सीआईएसफ कांस्टेबल भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा जारी किए गए कांस्टेबल तथा ट्रेड्समैन के पदों के लिए चयन प्रक्रिया पांच चरणों के आधार पर पूरी करवाई जाएगी। भर्ती की चयन प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा तथा इसमें सफल उम्मीदवारों का ट्रेड टेस्ट करवाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट होंगे। जो उम्मीदवार इन सभी चरणों में अच्छा प्रदर्शन देते हैं उन्हें दस्तावेज सत्यापन के आधार पर पद नियुक्त कर लिया जाएगा।
सीआईएसफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- सीआईएसफ कांस्टेबल की भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती वाले अनुभाग में पहुंचकर इस भर्ती का नोटिफिकेशन देखें।
- नोटिफिकेशन में से भर्ती की पूरी डिटेल का अध्ययन करते हुए स्क्रॉल करें और नीचे पहुंचे।
- यहां से अप्लाई हेतु आवेदन वाले लिंक मिल जाएगी जिस पर क्लिक करें तथा स्क्रीन पर आवेदन पत्र ओपन करें।
- आवेदन पत्र में पूरी जानकारी भरते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने होंगे।
- अगर अनारक्षित श्रेणी से है तो आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए सबमिट कर दें।
- सबमिट करते ही भर्ती में आवेदन सक्सेस हो जाएगा जिसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।