प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की गरीब महिलाओं के लिए लाडली बहना आवास योजना की घोषणा की थी। इस प्रकार से जब इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गई तो तब राज्य की लाखों महिलाओं ने अपने आवेदन पत्र जमा किए थे।
इस तरह से हम आपको बता दें कि जितने भी आवेदन मध्य प्रदेश सरकार को इस योजना के जरिए से मिले थे इन सबकी अब एक लाभार्थी लिस्ट जारी की गई है। तो अगर आप मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला हैं और अपने इस योजना के तहत आवास प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको लाडली बहना आवास योजना लिस्ट को चेक करना चाहिए।
दरअसल इस लिस्ट में केवल ऐसी महिलाओं के नाम दिए गए हैं जिन्हें लाडली बहना आवास योजना के जरिए से फायदा होगा। लेकिन यदि आप नहीं जानती कि कैसे इस लाभार्थी सूची को चेक किया जा सकता है तो इसके लिए आप हमारा आज का यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं। इस प्रकार से इस लेख में आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त होगी जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।
Ladli Behna Awas Yojana Gramin List
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की सभी बेघर और जरूरतमंद बहनों के लिए लाडली बहना आवास योजना को आरंभ किया है। इस प्रकार से हम आपको बता दें कि यह योजना राज्य सरकार ने विशेषकर ऐसी महिलाओं के लिए शुरू की है जो आर्थिक रूप से बेहद निर्बल हैं।
इस तरह से गरीब परिवारों की महिलाओं को मध्य प्रदेश सरकार पक्का आवास उपलब्ध कराने में सहायता करेगी। तो मध्य प्रदेश सरकार चाहती है कि राज्य की सभी महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का मौका दिया जा सके।
इस प्रकार से हम आपको बता दें कि जिन महिलाओं को योजना का लाभ देने के लिए चुना जाएगा इन्हें मध्य प्रदेश सरकार 120000 रुपए की राशि पक्के घर को बनाने के लिए देगी। वित्तीय सहायता का यह पैसा लाभार्थी महिला के बैंक खाते में प्रत्यक्ष रूप से जारी किया जाएगा।
लाडली बहना आवास योजना का उद्देश्य
लाडली बहना आवास योजना को शुरू करके मध्य प्रदेश सरकार ने अपना उद्देश्य बनाया है कि सभी जरूरतमंद और गरीब महिलाओं को पक्की छत के लिए मदद की जाएगी। दरअसल राज्य सरकार नहीं चाहती कि महिलाओं को बेघर या फिर टूटे-फूटे आवास में रहना पड़े।
आपको हम बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर इन्हें सम्मान के साथ जीने का अवसर देना चाहती है। इस प्रकार से ऐसी आशा है कि गरीब परिवारों की महिलाओं को जल्द ही इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
लाडली बहना आवास योजना के लिए पात्रता
अगर आपको लाडली बहना आवास योजना का लाभ लेना है तो इसके लिए आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गए कुछ पात्रता मापदंडों को पूरा करना जरूरी है जैसे –
- लाडली बहना आवास योजना का फायदा लेने हेतु जरूरी है कि महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी हो।
- महिला ने पीएम आवास योजना का फायदा ना लिया हो क्योंकि तब महिला को लाभ नहीं मिलेगा।
- योजना के तहत पक्के घर के लिए सहायता प्राप्त करने हेतु यह भी जरूरी है कि महिला के परिवार की मासिक कमाई 12000 रूपए से कम हो।
- आवेदिका स्वयं या फिर घर का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत ना हो और ना ही आयकरदाता हो।
लाडली बहना आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
लाडली बहना आवास योजना से लाभान्वित होने के लिए सभी मध्य प्रदेश की महिलाओं के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिएं जैसे –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार फोटो
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
लाडली बहना आवास योजना की नई लिस्ट कैसे चेक करें?
अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आप लाडली बहना आवास योजना सूची को चेक करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए सारे आसान से चरणों को सही प्रकार से कुछ इस तरह से अपनाना है –
- सबसे पहले आप लाडली बहना आवास योजना लिस्ट को चेक करने हेतु योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा आप यहां पर स्टेकहोल्डर्स के बटन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही फिर आपके सामने कुछ अन्य विकल्प आएंगे जिनमें से आप आईएवाई पीएम बेनिफिशियरी वाले विकल्प को दबा दें।
- इस विकल्प को दबाते ही आपके सामने दूसरा पृष्ठ आएगा जहां पर आप अपने पंजीकरण नंबर को दर्ज करके अपना नाम देख सकते हैं।
- पर अगर आपके पास पंजीकरण नंबर नहीं है तो ऐसे में आप एडवांस सर्च वाला विकल्प दबा दें।
- यहां आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आप अपना राज्य, अपना जिला, तहसील, ग्राम पंचायत और साल का विवरण व लाडली बहना आवास योजना का चयन करें।
- आगे फिर आप सर्च वाले बटन के ऊपर क्लिक कर दें और अब आपके सामने लाडली बहना आवास योजना लिस्ट आ जाएगी।