हमारी सरकार के द्वारा देश को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि सरकार चाहती है कि देश के सभी नागरिक स्वच्छ जीवन जी सकें। इसलिए स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत फ्री शौचालय योजना को आरंभ किया गया है।
इस योजना के माध्यम से हमारी केंद्र सरकार के द्वारा देश के आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए मदद की जा रही है। इस तरह से शौचालय योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया भी आरंभ है और इच्छुक परिवार अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। यदि आपको योजना के तहत लाभार्थी बनाया जाएगा तो तब आपको शौचालय के निर्माण के लिए सरकार से 12 हजार रुपए वित्तीय सहायता के रूप में प्राप्त होंगे।
इस प्रकार से आप इस प्राप्त धन से अपने घर में शौचालय बनवा सकते हैं और फिर आपको घर से बाहर शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को मिलने वाला है क्योंकि घर में यदि शौचालय होगा तो महिलाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे शौचालय योजना के लिए पंजीकरण पूरा कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं।
Sauchalay Yojana Registration
शौचालय योजना के लिए अब पंजीकरण की प्रक्रिया को हमारी सरकार के द्वारा शुरू कर दिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के माध्यम से सरकार देश के सभी नागरिकों को शौचालय बनवाने के लिए वित्तीय सहायता दे रही है।
इस प्रकार से हम यहां यह भी बताते चलें कि जो ग्रामीण नागरिक हैं इन्हें इस योजना के तहत वरीयता दी जा रही है। दरअसल मौजूदा समय में शहरों के मुकाबले में गांव में रहने वाले नागरिक शौचालय से वंचित हैं। तो सरकार चाहती है कि गरीब नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे अपने घर में शौचालय को बनवा सकें।
तो स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सरकार की तरफ से पात्रता रखने वाले गरीब परिवारों को 12 हजार रुपए की राशि दी जाती है। यहां आपको हम यह भी बताते चलें कि सरकार चाहती है कि ग्रामीण नागरिकों को स्वच्छ जीवन जीने का अवसर दिया जाए और महिलाओं को भी सुरक्षा दी जाए।
शौचालय योजना का उद्देश्य
स्वच्छ भारत योजना के तहत सरकार ने अब पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रारंभ किया है। ऐसे में हम आपको बता दें कि इस योजना के द्वारा सरकार का उद्देश्य देश के गरीब नागरिकों को मुफ्त में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस प्रकार से सरकार चाहती है कि आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों को स्वच्छ जीवन जीने का अवसर दिया जाए और महिलाओं को भी सुरक्षा वाला वातावरण दिया जाए।
इस प्रकार से सरकार पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ देश के नागरिकों को भी स्वच्छता की तरफ प्रोत्साहित करना चाहती है। इसलिए इस योजना के तहत जो भी परिवार आवेदन देने के लिए पात्र माने गए हैं वे सब अब अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।
शौचालय योजना के फायदे
शौचालय योजना के लिए जो भी देश के नागरिक अपना आवेदन जमा करेंगे तो इन सबको निम्नलिखित फायदे प्रदान किए जाएंगे –
- सरकार द्वारा गरीब नागरिकों के घर में शौचालय को बनवाने हेतु वित्तीय धनराशि प्रदान की जाती है।
- शौचालय के निर्माण के लिए सरकार 12 हजार रुपए की सहायता देती है।
- खुले में शौच के कारण कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा रहता है जिस पर अब रोक लगेगी।
- गरीब नागरिकों को जहां एक और शौचालय बनवाने के लिए आर्थिक मदद की जाएगी वहीं वातावरण को भी स्वच्छ बनाया जाएगा।
- महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी क्योंकि इन्हें अब घर से बाहर शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
शौचालय योजना के लिए पात्रता मापदंड
अगर आप शौचालय योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना चाहते हैं तो आप ऐसा तभी कर सकते हैं जब आप सरकार द्वारा तय की गई पात्रता मापदंडों को पूरा कर पाएंगे और इसके बारे में हमने जानकारी नीचे दी है–
- शौचालय योजना पंजीकरण के लिए जरूरी है कि आवेदक भारत का मूल निवासी हो।
- परिवार के घर में पहले से शौचालय बना हुआ नहीं होना चाहिए।
- आवेदन देने वाला परिवार मजदूर वर्ग या फिर गरीब वर्ग से संबंध रखता हो।
- व्यक्ति ने किसी दूसरी शौचालय वाली योजना का फायदा ना लिया हो।
शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
शौचालय योजना पंजीकरण के लिए जो भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन जमा करना चाहते हैं तो इनके पास निम्नलिखित बताए गए दस्तावेज होने जरूरी हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- मोबाइल नंबर
शौचालय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू है और ऐसे में इच्छुक परिवार यदि अपना आवेदन देना चाहते हैं तो इन्हें निम्नलिखित सारे चरणों को अपनाना होगा–
- सर्वप्रथम आप शौचालय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब होम पेज पर आपको सिटीजन कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दें।
- इसके पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म फॉर आईएचएचएल लिखा हुआ दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दें।
- आगे आप सिटिजन रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा भरें।
- सारी जानकारी को दर्ज करके फिर आप कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट वाले बटन को दबा दें।
- यहां अब आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा और आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा आप इसका उपयोग करके लॉगिन कर लें।
- इसके बाद न्यू एप्लीकेशन वाला विकल्प ढूंढ कर आप इस पर क्लिक कर दें।
- अब योजना का जो आवेदन पत्र आपके सामने आएगा आप इसमें पूछी गई हर जानकारी को सही तरह से लिख दें।
- आगे आप शौचालय योजना से संबंधित सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर दें।
- सबसे अंत में आप अपना आवेदन पत्र जमा करने के बाद पंजीकरण संख्या को नोट करके रख लें।