देश की सरकार की तरफ से लाखों बच्चों को शिक्षा के लिए मदद करने के उद्देश्य से कई प्रकार की स्कॉलरशिप वाली योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस तरह से सरकार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के तौर पर आर्थिक मदद करती है। ऐसा करने के पीछे सरकार का उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए अनिवार्य सहायता करना है।
यही कारण है कि सरकार ने अब प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना को आरंभ किया है। यह योजना हमारी भारत सरकार की एक ऐसी खास योजना है जिसके तहत अर्ध सैनिक बलों, सशस्त्र बलों में कार्यरत नागरिकों के बच्चों को शिक्षा हासिल करने में वित्तीय सहायता की जाती है।
इस प्रकार से पीएम स्कॉलरशिप योजना के जरिए से 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों को हर महीने आर्थिक सहायता की राशि सरकार से मिलती है। योजना के तहत लड़कों को 2000 रूपए और लड़कियों को 2250 रुपए की राशि हर महीने मिलती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी देने वाले हैं ताकि आप भी इस योजना के लिए आवेदन जमा करके छात्रवृत्ति हासिल कर सकें।
PM Scholarship Scheme 2025
पीएम स्कॉलरशिप स्कीम केंद्र सरकार ने ऐसे छात्र और छात्राओं के लिए आरंभ की है जिनके अभिभावक या फिर माता-पिता नौसेना, सेना या वायु सेना में काम करते हैं। इसके अलावा आईटीबीपी, सीआरपीएफ या बीएसएफ व रेलवे सुरक्षा बल में काम करते हुए जो लोग शहीद हो गए हैं या फिर विकलांग हो गए हैं तो इन्हें योजना का फायदा मिलता है।
यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि पीएम स्कॉलरशिप योजना को सरकार के द्वारा साल 2006 में आरंभ किया गया था। यह एक ऐसी योजना है जिसे भारत सरकार का रक्षा मंत्रालय संचालित करता है। इस प्रकार से शहीद सैनिकों के बच्चों को इस योजना के माध्यम से आर्थिक मदद देकर इन्हें पढ़ाई के लिए सरकार प्रोत्साहित करती है।
पीएम स्कॉलरशिप योजना के उद्देश्य
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने के पीछे हमारी केंद्र सरकार का उद्देश्य कुछ इस प्रकार से है –
- पीएम स्कॉलरशिप के द्वारा सरकार का मुख्य रूप से उद्देश्य ऐसे बच्चों को और विधवाओं को उच्च शिक्षा में वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिनके माता-पिता सेना में काम करते हुए शहीद हो गए हैं या फिर घायल, विज्ञप्त मनोनयनित रिटायर हो गए हैं।
- योजना के तहत स्थाई आवास, शिक्षा और हर दिन के खर्चों के लिए सरकार प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा के लिए प्रेरित करती है।
- प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना का यह उद्देश्य भी है कि युवा वर्ग को मजबूत बनाया जाए जिससे कि वे आगे बेरोजगारी जैसी समस्या को कम कर सकें।
- इस योजना के तहत लड़कियों को ज्यादा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ताकि लड़के और लड़कियों के बीच के लिंग भेदभाव को कम किया जा सके।
पीएम स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता
पीएम स्कॉलरशिप योजना का केवल वही विद्यार्थी लाभ ले सकते हैं जो सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रता शर्तों को पूरा करेंगे –
- छात्र और छात्राएं अनिवार्य तौर पर भारतीय नागरिक हों।
- विद्यार्थी के माता-पिता जरूरी है कि सेना में नौकरी कर रहे हों या फिर सेवानिवृत्त शहीद हो गए हों या फिर विकलांगता की वजह से सेवानिवृत्ति किए गए हो।
- पीएम स्कॉलरशिप केवल ऐसे विद्यार्थियों को मिलती है जो प्रोफेशनल डिग्री कोर्स कर रहे हैं जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, फार्मेसी, नर्सिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि।
- छात्र अथवा छात्राओं को पीएम छात्रवृत्ति योजना का फायदा तभी मिलता है जब विद्यार्थी ने 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक हासिल किए हों।
- पीएम स्कॉलरशिप योजना के जरिए से एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को ही फायदा प्राप्त हो सकता है।
पीएम स्कॉलरशिप योजना के द्वारा मिलने वाली धनराशि
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को कोर्स की अवधि के मुताबिक हर साल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि यदि किसी विद्यार्थी का कोर्स 4 वर्ष का है तो ऐसे में वजीफे का पैसा चार बार दिया जाएगा।
इस प्रकार से सशस्त्र बल में जो माता-पिता काम कर रहे हैं इनके लड़कों को हर महीने 2500 रुपए और लड़कियों को हर महीने 3000 रूपए वजीफा के रूप में दिए जाते हैं। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत माता-पिता के लड़कों को हर माह 2 हजार रूपए मिलते हैं। वहीं लड़कियों को 2250 रुपए की छात्रवृत्ति के तौर पर दिए जाएंगे।
तो यहां आपको हम यह भी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम स्कॉलरशिप योजना के तहत विद्यार्थियों को राशि सीधे डीबीटी के जरिए से बैंक खाते में दी जाती है। इस तरह से विद्यार्थी की इस छात्रवृत्ति को हर वर्ष नवीनीकरण तभी किया जाता है जब विद्यार्थी के न्यूनतम 50% अंक आए होंगे।
पीएम स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत जो भी विद्यार्थी अपना आवेदन देना चाहते हैं तो वे निम्नलिखित प्रक्रिया को सही प्रकार से अपनाएं –
- सर्वप्रथम आपको आवेदन जमा करने के लिए एनएसपी पोर्टल पर चले जाना है।
- अब आपको होम पेज पर पहुंच कर नए रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प को ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
- यहां आपको सारे निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ने हैं और अपनी सहमति देकर फिर आगे बढ़ जाना है।
- आगे आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अपना बैंक विवरण भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
- यहां अब आपको जो लॉगिन विवरण प्राप्त हुआ है इसके माध्यम से लॉगिन करना है और पीएम स्कॉलरशिप योजना का चयन कर लेना है
- फिर आपको अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र ध्यान पूर्वक भर लेना है और इसके बाद सारे जरूरी दस्तावेज भी अपलोड कर देने हैं।
- सबसे अंत में आपको प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का आवेदन पत्र जमा कर देना है।