देश में ओबीसी अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाले परिवारों के ऐसे विद्यार्थी जो किसी भी सरकारी संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं उन सभी के लिए सरकारी स्तर पर विशेष प्रकार की छात्रवृत्ति योजना को चलाया जा रहा है जिसका नाम एससी, एसटी ,ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम है।
बताते चले कि आरक्षित श्रेणियां के लिए चलाई गई इस स्कीम के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा अधिकांश राज्यों में अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 48000 रुपए तक की छात्रवृत्ति का आवंटन हर साल किया जाता है। यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के लिए उनकी कक्षा के अनुसार अलग-अलग दी जाती है।
एससी, एसटी ,ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम को सरकारी निर्देशों के अनुसार वर्ष 2025 26 के शैक्षणिक सत्र में भी सक्रिय किया गया है अर्थात जो विद्यार्थी इस वर्ष अपनी पढ़ाई हेतु सरकारी लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SC ST OBC Scholarship 2025
आरक्षित श्रेणियां के ऐसे विद्यार्थी जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं तथा उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है ऐसे विद्यार्थियों की अब इस गहन समस्या का समाधान इस छात्रवृत्ति स्कीम के अंतर्गत हो पाया है।
वर्ष 2025 26 के शैक्षिक क्षेत्र में अभ्यर्थियों के लिए लाभ देने हेतु सरकार के द्वारा विशेष रूप से बजट तैयार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत करोड़ों रुपए खर्च किए जाने वाले हैं। अगर आप भी एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत आवेदन करने जा रहे हैं तो एक बार सभी प्रकार की सुनिश्चित जानकारी प्राप्त कर लें।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मापदंड
एससी, एसटी ,ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से संदर्भित है।-
- अभ्यर्थी भारत का मूल नागरिक हो तथा देश के किसी भी सरकारी संस्थान में ही अध्ययन करता हो।
- यह छात्रवृत्ति मुख्य रूप से कक्षा नौवीं से लेकर आगे तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए दी जाती है।
- अभ्यर्थी आरक्षित यानी ओबीसी या फिर एससी ,एसटी श्रेणी से ताल्लुक रखता हो।
- उसके परिवार की आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की हो तथा वार्षिक आय सीमित होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी के अभिभावक किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी या रोजगार कार्यों में संलग्न ना हो।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेज आवश्यक होते हैं।-
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पिछली कक्षा की अंकसूची
- वर्तमान कक्षा के एडमिशन स्लिप
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लाभ
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम से अभ्यर्थियों के लिए निम्न फायदे होते हैं।-
- आरक्षित विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रकार की छात्रवृत्ति मिल पाती है।
- आर्थिक वर्ग से कमजोर विद्यार्थियों के पढ़ाई के खर्चे में भी राहत होती है।
- अभ्यर्थी बिना किसी वित्तीय चिंताओं के अपनी पढ़ाई को निरंतर रूप से सुचारू रख सकते हैं।
- आरक्षित परिवारों के लिए शिक्षा के प्रति सकारात्मक प्रोत्साहन मिल मिल पाता है।
- सरकारी सहायता की मदद से अभ्यर्थी शिक्षा के तौर पर अच्छा मुकाम हासिल कर पाते हैं।
आवेदन के बाद कब मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिकांश राज्यों में एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो विद्यार्थी इस आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत अपना आवेदन देते हैं उन सभी के लिए संभावित नवंबर से दिसंबर महीने के बीच में छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करवाया जाएगा। यह छात्रवृत्ति डायरेक्ट अभ्यर्थियों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
आवेदन के बाद अभ्यर्थी करें स्टेटस चेक
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन के बाद अपने फार्म का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना होगा इसके अलावा जब विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप राशि मिल जाती है तो वह अपने लाभ का बेनिफिशियरी स्टेटस भी जरूर चेक कर ले।
यह बेनिफिशियरी स्टेटस एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम के आधिकारिक पोर्टल पर ही पंजीकरण क्रमांक की मदद से चेक किया जा सकता है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्न चरणों के मुताबिक पूरी होती है।-
- अभ्यर्थी सबसे पहले स्कीम के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण पूरा करते हुए स्कॉलरशिप के फॉर्म तक पहुंचे।
- मुख्य जानकारी से फॉर्म को भरें तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अंतिम चरण में फॉर्म को सबमिट कर दें और इसका प्रिंट निकाल ले।